Fatehpur: गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक के प्रदर्शन को मिली सफलता, 12 वर्षों से नियम विरुद्ध तैनात फार्मासिस्ट का हुआ तबादला

Fatehpur: कुछ दिनों पूर्व जिला नेत्र चिकित्सालय में गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक द्वारा किये गए घेराव के बाद अस्पताल में भ्रष्टाचार की जांच व वर्षों से कार्यरत फार्मासिस्ट के कार्यकाल व कार्यशैली एवं भ्रष्टाचार में संलिप्तता की जांच की मांग पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था.
जिस पर जाँच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट स्वास्थ विभाग को प्रेषित की जिस पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने त्वरित कारवाही करते हुए नेत्र चिकित्सालय में नियम विरुद्ध 12 वर्षों से तैनात फार्मासिस्ट का तबादला कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाये गए इस कदम के लिए गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने सीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग का आभार ब्यक्त करते हुए जिला अस्पताल व नेत्र चिकित्सालय को भ्रष्टाचार मुक्त व ब्यवस्थायें चुस्त दुरुस्त रखने हेतु स्वास्थ विभाग से आशा की है.
(फतेहपुर से अमर दीप त्रिपाठी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Hamirpur: खनन घोटाले के मामले में CBI ने अखिलेश यादव को भेजा समन, खनन माफियाओं में मचा हड़कंप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप