Bihar : CM नीतीश ने ककोलत में पर्यटक सुविधाओं का किया लोकार्पण, सैलानियों में खुशी
CM Nitish Kumar News : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ककोलत जलप्रपात का लोकार्पण किया है. बता दें कि ककोलत जलप्रपात में दोबारा एंट्री को लेकर पर्यटक काफी समय से इंतजार कर रहे थे. वहीं, अब लोकार्पण के बाद सैलानियों के लिए यह जलप्रपात खोल दिया जाएगा.
बिहार के मुखिया नीतीश कुमार शनिवार को नवादा पहुंचे. उन्होंने बिहार के कश्मीर के रूप में विख्यात ककोलत जलप्रपात में पर्यटक सुविधाओं का लोकार्पण किया. सीएम ने ककोलत जलप्रपात के मुख्य द्वार पर फीता काटकर लोकार्पण किया उनके साथ वन एवं पर्यावरण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार मौजूद रहे. करीब आधे घंटे तक ठहर कर मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों का अवलोकन किया.
कई नेता और अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री ने पौधारोपण भी किया. हालांकि मुख्यमंत्री ककोलत झरने तक नहीं पहुंच सके. सीएम ने कहा कि विकास उनकी प्राथमिकता है और हमेशा विकास कार्य करते रहेंगे. मौके पर क्षेत्र के विधायक, एमएलसी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनात रही. इस लोकार्पण से स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैलानियों में खुशी की लहर है.
रिपोर्ट : अनिल शर्मा, संवाददाता, नवादा, बिहार
यह भी पढ़ें : लाल चंद कटारूचक ने पेरिस ओलंपिक्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के लिए भारतीय हॉकी टीम को दी बधाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप