Advertisement

किसानों ने बजाया ढोल मंजीरा, मांगे पूरी कराने के लिए अनोखा प्रदर्शन

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले 10 दिन से मांगों को लेकर एडीएम कार्यालय परिसर पर धरना दे रहे किसानों ने अफसरों की अनदेखी पर नाराज़गी प्रकट की है। किसानों ने अफसरों के कानों तक आवाज पहुंचाने का नया तरीका अपनाते हुए ढोल मंजीरा बजाया है। किसानों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर प्रशासन ने अब भी उनकी मांगों को नजरअंदाज किया तो आगामी 3 जून को धरना स्थल पर बड़े स्तर पर महापंचायत की जाएगी जिसमें बड़ी रणनीति तैयार करेंगे।

Advertisement

आपको बता दें कि किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक असली के किसान जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव के नेतृत्व में संभल में एडीएम कार्यालय परिसर पर धरना दे रहे हैं। विगत 10 दिन से लगातार दिन-रात धरना दे रहे किसानों की समस्या का अब तक समाधान नहीं हुआ है बिजली, पानी, खाद और कोल्ड स्टोर से जुड़ी समस्याओं को लेकर धरना दे रहे किसानों की अफसरों ने सुध नहीं ली है, जिससे किसान प्रशासन के प्रति खफा है। वहीं बुधवार को अफसरों के कानों तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए किसानों ने नायाब तरीका खोजा है किसानों ने धरना स्थल पर बकायदा ढोल मजीरा बजाकर अफसरों को अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश की है।

जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने बताया कि पिछले 10 दिन से वह दिन रात धरना दे रहे हैं अधिकारियों का रवैया किसानों के प्रति सुस्त है। किसान अपनी समस्या को लेकर धरना दे रहे हैं लेकिन प्रशासन की ओर से किसानों को कोई आश्वासन नहीं दिया गया है, जिस वजह से किसानों में नाराजगी है। राजपाल सिंह यादव ने कहा कि उनका आंदोलन पूरी तरह से गांधीवादी है। किसान शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं लेकिन इसके बावजूद प्रशासन आंख बंद किए बैठा है उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि 3 जून को धरना स्थल पर बड़े स्तर पर महापंचायत की जाएगी, जिसमें आगे की रणनीति तैयार होगी।

(संभल से अरूण कुमार की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *