Hamirpur: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के तनिश राठौर ने प्रदेश में पाया 9 वाँ स्थान

Hamirpur: यूपी के हमीरपुर जिला मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज हमीरपुर में माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज बोर्ड द्वारा घोषित हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षा 2024 का परिणाम शत प्रतिशत रहा। गत वर्ष की भाॅति इस बार भी हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में छात्र-छात्राओ ने परचम लहराया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में कुल पंजीकृत छात्र 262 सम्मिलित 261 उत्तीर्ण छात्र संख्या 261 कुल परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. विद्यालय के तनिश राठौर ने प्रदेश में 9वां स्थान पाया वहीं राठ के चित्रगुप्त इंटर कॉलेज की छात्रा दीक्षा राजपूत ने जिले में पहला स्थान पाया l
विद्यालय के ससम्मान 107 छात्र, प्रथम श्रेणी 127 छात्र, द्वितीय श्रेणी 23 छात्र तथा तृतीय श्रेणी मे 04 छात्र रहे। जिसमे विद्यालय के छात्र तनिश राठौर ने 582/600 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश मे नौवां एवं जिले में प्रथम स्थान रहा। उज्ज्वल गुप्ता 95.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वर्तिका दीक्षित ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में छठवां स्थान प्राप्त किया। साक्षी यादव 93.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले मे आठवां स्थान प्राप्त किया। प्रखर चक्रवर्ती 93.33 प्रतिशत अंक प्राप्त जिले मे दसवां स्थान प्राप्त किया। श्वेता 93.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दसवे स्थान पर रहे।
वही इण्टरमीडिएट में पंजीकृत छात्र 190 सम्म्लिित छात्र 188 उत्तीर्ण छात्र 188 परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमे कु0 सृष्टिमाला 94.80 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले मे चैथा स्थान, कु0 शैलजा पटेल 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पाॅचवां, वर्षा सिंह 94.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले छठवे स्थान पर रही। वैष्णवी द्विवेदी 93.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में आठवां, कु0 अनुष्का 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त जिले दसवां स्थान पर रही।
इस प्रकार इण्टरमीडिएट में ससम्मान 54, प्रथम श्रेणी में 77 तथा द्वितीय श्रेणी मे 41 और तृतीय श्रेणी मे 16 छात्र रहे। महावीर जयन्ती के सुअवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक श्री रामकरन सिंह व विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकास गुप्ता ने सभी छात्र-छात्राओ एवं समस्त स्टाफ को महावीर जयन्ती की शुभ कामनायें एवं छात्र-छात्राओ के अच्छे परिणाम आने पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है एवं विद्यालय परिवार की ओर से बधाईयाॅ प्रेषित की। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य श्री वेदप्रकाश शुक्ला ने दिया।
(हमीरपुर से आनन्द अवस्थी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Mainpuri: ट्रक ने खराब खड़े ट्रैक्टर में मारी टक्कर 3 महिलाओं समेत 4 की मौत, 23 घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप