महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच वायरल हुए फेमस दिवंगत व्यंग्यकार जसपाल भट्टी

Viral Video: सोशल मीडिया पर आजकल तरह तरह के वीडियो तेजी से वायरल होते रहते है। ऐसे में कुछ वीडियो तो ऐसे होते है जिन्हें देखने के बाद ये कहना गलत ही होगा की क्या ये वीडियो असल जिंदगी में भी बिलकुल सही साबित हो जाएगी। बता दें ठीक ऐसा ही कुछ वीडियो आजकल सुर्खियां बटोरता हुआ दिखाई दे रहा है। महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच , डीडी के हिट शो फुल टेंशन की एक क्लिप जो दिवंगत व्यंग्यकार जसपाल भट्टी की है। आजकल इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के Texas में दिल दहलाने वाली घटना, ट्रक के अंदर मिले 46 शव
इस क्लिप में जसपाल भट्टी (Jaspal Bhatti) एक एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। जिसकी विशेषज्ञता का क्षेत्र उन नेताओं को विधायकों की खरीद-फरोख्त है जो सरकार बनाना चाहते हैं। तो आइए जानते है क्या है खास इस वायरल वीडियो के अंदर।
Jaspal Bhatti show 15 yrs ago. Has anything changed today??? pic.twitter.com/nq2gzRLcE2
— BHAIRAVI GOSWAMI (@bhairavigoswami) July 24, 2019
वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शुरुआत में जसपाल भट्टी की राजनेताओं से बात करने से होती है कि उन्हें कितने विधायकों की जरूरत है। फिर वह अपने सहायक से एक अन्य मुवक्किल के मामले को देखने के लिए कहता है, जिसे 40 विधायकों की जरूरत है। क्लिप तब भट्टी के चरित्र और राजनेताओं को प्रति विधायक “लागत” पर चर्चा करते हुए दिखाती है।
हालांकि यह कहे जाने पर कि प्रत्येक विधायक पर उन्हें लगभग 50 लाख रुपए का खर्च आएगा, राजनेताओं को हैरानी होती है। लेकिन फिर भी सरकार बनाने के लिए मोटी रकम खर्च करने को तैयार रहते हैं। इसी के साथ बैकग्राउंड में कंपनी के बैनर में लिखा है, ‘विधायकों की बिक्री की खरीद’। लेकिन अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा लोगों ने देख लिया है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की सियासत में हलचल, गिर सकती है उद्धव की सरकार, जानें क्या हैं पूरा मामला