Advertisement

आनंद महिंद्रा ने मंगल ग्रह की फोटो शेयर करते हुए कहा- हमें सिर्फ एक चीज सीखनी चाहिए ‘ह्यूमैनिटी”

Share

21 जुलाई को बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने एक तस्वीर रीट्वीट की, जिसके साथ उन्होंने ऐसा कैप्शन लिखा कि उसे पढ़कर लोग उनके फैन हो गए!

आनंद महिंद्रा
Share
Advertisement

महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अपने ट्वीट्स के जरिए लोगों का दिल जीत लेते हैं। उनके ट्वीट्स बड़े ही दिलचस्प होते हैं। कभी लोगों को जुगाड़ के नाम पर गुदगुदाते हैं, तो कभी जीवन का सार समझा देते हैं। और हां, यह ट्वीट कई यूजर्स को प्रेरित भी करते हैं। ठीक इसी तरह 21 जुलाई को बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने एक तस्वीर रीट्वीट की, जिसके साथ उन्होंने ऐसा कैप्शन लिखा कि उसे पढ़कर लोग उनके फैन हो गए! सही में, चीजों को देखने और बयां का उनका नजरिया बेहद शानदार है।

Advertisement

इस फोटो में पृथ्वी (Earth) की है जिसे मंगल ग्रह (Mars) से खींचा गया है। मतलब, अगर हम धरती को मंगल ग्रह से देखेंगे तो वह ऐसी दिखाई देगी। बता दें, असल तस्वीर Curiosity नाम के ट्विटर पेज से शेयर की गई थी, जिन्होंने बताया है कि यह फोटो मंगल ग्रह से खींची गई है, जो छोटा सा तारा (सफेद रंग का बिंदू) दिख रहा है ना… वह धरती है। इसी को रीट्वीट करते हुए महिंद्रा ने बड़ा ही शानदार कैप्शन लिखा जिसे पढ़कर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।

हमें सिर्फ सीखनी चाहिए ह्यूमैनिटी –आनंद महिंद्रा

यह तस्वीर आनंद महिंद्रा ने 21 जुलाई को ट्विटर पर साझा किया था । उन्होंने कैप्शन में लिखा- अगर इस तस्वीर से हमें सिर्फ एक ही चीज सीखनी चाहिए… वह है ह्यूमैनिटी (विनम्रता)। उनके इस ट्वीट को न्यूज लिखे जाने तक पांच हजार से अधिक लाइक्स और छह सौ रीट्वीट्स मिल चुके हैं। साथ ही, यूजर्स लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बहुत से यूजर्स आनंद महिंद्रा की बात से सहमत हैं, तो कुछ ने कहा कि यह एलियन व्यू है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *