UP : पति-पत्नी के बीच ये कैसी ‘सौतन’, जिसे लेकर शुरू हुई दोनों में अनबन

Share

Saharanpur News : यूपी में पति-पत्नी के बीच अनबन का एक अजीब मामला सामने आया है. दोनों के बीच विवाद की वजह कोई तीसरा शख्स नहीं बल्कि कुछ और ही है. अब मामले में दोनों को काउंसलिंग के लिए महिला थाने बुलाया गया है. नौबत तलाक तक आ पहुंची है.

दरअसल यूपी के सहारनपुर में तकरीबन दो महीने पूर्व एक युवती की शादी एक युवक से हुई. इसमें दोनों के परिवारों की भी रजामंदी थी. युवक-युवती दोनों ही सरकारी नौकरी करते हैं. ऐसे में दोनों घर पर समय नहीं दे पा रहे थे. अब मामला यहां तक पहुंचा की घर की व्यवस्था बिगड़ने लगी. ऐसे में पति और पत्नी में इस मुद्दे को सुलझाने को लेकर शुरू हुई बातचीत, अनबन तक आ गई.

बताया गया कि पति ने पत्नी से कहा कि तुम अपनी नौकरी छोड़कर परिवार संभालों. पति की इस बात पर पत्नी राजी नहीं हुई. पत्नी ने कहा कि मैं नौकरी नहीं छोडूंगी, कोई और समाधान निकालो.

जब मामला ज्यादा बिगड़ा तो पत्नी ने पति से कहा कि तुम नौकरी छोड़ दो. इस पर पति ने समाज के तानों की बात कहते हुए नौकरी छोड़ने से इनकार कर दिया. पति ने कहा कि समाज कहेगा कि कैसा मर्द है, पत्नी के टुकड़ों पर पल रहा है.

बताया गया कि पत्नी की सैलरी पति से ज्यादा है. जब पति ने नौकरी छोड़ने का ज्यादा दवाब बनाया और कहा कि नौकरी और मुझ में से एक को चुन लो तो पत्नी ने गुस्से में कह दिया मैं तुम्हारी बजाय अपनी नौकरी को चुनूंगी. मेरा वेतन तुमसे ज्यादा है.

पति-पत्नी के इस विवाद से दोनों के परिवार भी चिंता में आ गए हैं. महिला थाना प्रभारी बबीता तोमर ने कहा कि उम्मीद है दोनों सुलह कर लेगें. विवाद मामूली है. दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है.

यह भी पढ़ें : विनेश फोगाट : अखिलेश यादव ने की जांच की मांग, संजय सिंह बोले… ‘तत्काल हस्तक्षेप करे केंद्र सरकार’  

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *