ग्रेनाइट कारोबारी के बेटे ने रची खुद के ही अपहरण की झूठी साजिश, ऐसे खुला राज…
Fake Kidnapping Case: राजस्थान में अपहरण की साजिश की एक अजीबो-गरीब कहानी सामने आई है.यहां एक ग्रेनाइट व्यापारी के बेटे ने खुद के अपहरण की ही साजिश रच डाली. इतना ही नहीं उसने खुद को अपहृत बता अपने ही पिता से छह लाख रुपये और ग्रेनाइट चमकाने का फार्मूला बताने की डिमांड की. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है.
घटना राजस्थान के जालोर की बताई जा रही है. यहां एक बेटे ने अपने ही पिता को लूटने की साजिश रची. उसने पिता को धमकी भरा पत्र भेजा. इस पत्र में उसने खुद को अपहृत बता छह लाख रुपये तो मांगे ही. साथ ही ग्रेनाइट पत्थर को चमकाने के लिए बनाई जाने वाली बट्टी का फार्मूला भी पूछा.
मामले में डरे हुए पिता ने पुलिस से संपर्क साधा और पुलिस को बेटे के अपहरण की जानकारी दी. ग्रेनाइट व्यापारी रतन लोहार ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे राजेंद्र(25) का अपहरण हो गया है. पुलिस को अपहरणकर्ताओं की डिमांड भी बताई. इस पर पुलिस ने छानबीन शुरू की.
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पुलिस को हर जगह राजेंद्र अकेला ही दिखा. इस पर पुलिस को राजेंद्र पर ही शक हुआ. इसके बाद उसके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई. राजेंद्र पर आईफोन था इसलिए लोकेशन ट्रेस करने में पुलिस को दिक्कत आ रही थी. काफी मशक्कत के बाद तीन दिन के बाद राजेंद्र का पता लगा. पुलिस की सात टीमें इस काम में जुटी रहीं.
लोकेशन के आधार पर गुरुवार शाम चार बजे देसुरी-रणकपुर के बीच के रास्ते से राजेंद्र को बरामद किया गया. वह अकेला ही सड़क से कुछ दूर झाड़ियों में आराम फरमा रहा था. इसके बाद पुलिस ने राजेंद्र से पूछताछ शुरू की. राजेंद्र के अनुसार पिता से पैसे ऐंठने और ग्रेनाइट चमकाने का फॉर्मूला जानने के लिए अपने अपहरण की झूठी साजिश रची थी. पूछताछ अभी जारी है.
यह भी पढ़ें: Bihar: आरक्षण के मुद्दे पर बोले तेजस्वी यादव, CM नीतीश कुमार पर किया तंज
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप