Kaimur: हाथ पर लिखा मोबाइल नंबर, नाम, सुआरा नदी के पास बेहोश मिली युवती, होश आने पर बताया ये…

Faint Lady found
Faint Lady found: कैमूर जिले में सुआरा नदी के पास एक युवती बेहोश अवस्था में मिली. युवती के हाथ में मोबाइल नंबर और किसी का नाम लिखा हुआ था. युवती को इस हालत देख वहां लोगों की भीड़ लग गई. आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद युवती को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. इलाज के बाद युवती ने पूरी घटना बताई. युवती के अनुसार वह प्रेमी से मिलने आई थी. इसी दौरान खाना खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. इस पर बचते बचाते युवती वहां से भागी और फिर…
युवती ने बताया कि उसका फरीक अंसारी नामक युवक से चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है. शादी के लिए कई बार कहने पर कोई न कोई बहाना देकर शादी की बात टाल देता था. युवती का आरोप है कि युवक ने इस दौरान कई बार शारीरिक सम्बंध भी बनाए हैं.
उसने बताया कि शनिवार को मिलने के लिए उसने हाटा बाजार स्थित एक कमरे में बुलाया था. जब पहुंची तो युवक ने अपने दोस्त से खाना भिजवाया. खाना खाने के बाद मेरी तबियत खराब हो गई. मैं बेहोश पड़ी थी. जब होश आया तो उसके दोस्त ने दो सौ रुपया देकर भभुआ फरीद अंसारी से मिलने जाने को कहा. युवती ने बताया कि फरीक हाटा के तकिया का रहने वाला है.
लड़की ने कहा कि उसे कुछ समझ मे नहीं आ रहा था. तबियत को देखते हुए समझ गई कि आज हमारी मौत हो जाएगी. फिर उसने अपने हाथ पर युवक का नाम मोबाईल नम्बर लिखा और भभुआ के ऑटो से निकल पड़ी ऑटो ने उसे सुआरा नदी के पास छोड़ चला गया.
किसी ने भभुआ डीएसपी को मामले की सूचना दी. उसके बाद पुलिस भभुआ ने युवती को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. युवती का हालात खतरे से बाहर है।
भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवती सुआरा नदी के पास बेहोश अवस्था मे पड़ी हुई है तो तत्काल उसे सदर अस्पताल भेजा गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है उसके बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। युवती ने आज सूझबूझ से काम नहीं लेती तो आज उसकी जान चली जाती. पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
रिपोर्टः अभिषेक राज, संवाददाता, कैमूर, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: राज्य की सभी 40 सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों को मेरी पार्टी का समर्थन: पशुपति पारस
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप