Rajasthan CM Face:भाजपा विधायक ने किया अफवाहों का खंडन, सीएम चेहरे को लेकर उड़ी थी अफवाह

Rajasthan CM Face: राजस्थान में सफ्लतापूर्वक चुनाव संपन्न होने के बाद से ही सीएम के चहरे को लेकर कई जानकारियां सामने आ रही है। 5 दिन बाद भी यह सवाल लगाता जारी है। हालांकि इस रेस में कई नाम शामिल हैं। आपको बता दें कि अब तक सीएम चेहरो को लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, बाबा बालकनाथ से लेकर कई दिग्गजों के नाम इस लिस्ट में शामिल है। लेकिन अब तक भाजपा की ओर से कुछ भी साफ नहीं है।
भाजपा विधायक को लेकर फैल रही अफवाह
सीएम फेस को लेकर चल रही चर्चा के बीच भाजपा विधायक ने कहा की उन्हें लेकर एक अफवाह इस समय जोरो शोरों से फैल रही है। जिसमें कहा जा रहा है कि उन्हें पीएम मोदा का फोन आया है। इस अफवाह का खंडन करते हुए विधायक ने इसकी कड़ी निंदा की है।
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भाजपा विधायक पब्बा राम बिश्नोई ने इस अफवाह का खंडन किया है। उन्होनें अपने आधिकारीक अकाउंट से पोस्ट करते हुए कहा कि कल शाम से ही पीएम मोदी के फोन आने की अफवाह जो लोग सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं। ऐसी निराधार ख़बरों का मैं पूरी तरह से खंडन करता हूं। बिना किसी तथ्यों के आधार पर ख़बरों को फैलाना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं इसकी घोर निंदा करता हूं।
कब होगा मुख्यमंत्री का चयन
भाजपा पार्टी ने सीएम फेस के लिए पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा कर दी है। इस संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े को राजस्थान का पर्यववेक्षक चुना गया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को राजस्थान के जयपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक हो सकती है। जिसके बाद सीएम चेहरे का नाम सामने आ सकता हैं।
यह भी पढ़े: Rajasthan News: RLP अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल के लिए Z+ सुरक्षा की मांग, जान से मारने की मिल रही धमकियां!
Tags: Rajasthan News | हिन्दी ख़बर | Rajasthan CM Face