लाखों की तनख्वाह के बाद भी ऑनलाइन जुए के शौक ने बनाया चोर

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक फाइव स्टार होटल के मशहूर शेफ को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि एक शेफ अपने टाइट शेड्यूल में से वक्त निकाल कर लूट और स्नैचिंग जैसे अपराध को अंजाम दे रहा था। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने महिलाओं के साथ झपटमारी की 14 वारदातों को सुलझाने का दावा किया है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस व्यक्ति का नाम हरीश सिंह चौहान है। वह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक 5 सितारा होटल में शेफ है। जहां वेतन भी लाखों में उठाया जाता है। लेकिन शाही जिंदगी जीने के शौकीन चौहान को ऑनलाइन जुए का शौक था और बस इसी शौक ने उसे कर्ज में डुबो दिया और वो छीना-झपटी करने लगे।
महिलाओं को बनाता था शिकार
दक्षिणी दिल्ली के अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों के पास काम से लौट रही महिलाओं को शिकार बनाना शुरू कर दिया। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से पुलिस भी परेशान है। कई घटनाओं में आरोपी हरीश सिंह चौहान भी सीसीटीवी में भागता नजर आया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी ने अकेले ही वारदात को अंजाम दिया है और बहुत तेज दौड़ता है। इतना ही नहीं, दौड़ते समय वह जोर-जोर से चिल्लाता भी है “चोर चोर को पकड़ो” ताकि लोग समझ सकें कि वह खुद चोर नहीं है बल्कि चोरों को पकड़ने के लिए उनके पीछे दौड़ रहा है।
इसके बाद पुलिस ने मुखबिरों के नेटवर्क को सक्रिय किया और अपनी टीम को दक्षिणी दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशनों के आसपास तैनात कर दिया। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस को सफलता तब मिली जब वह एक और घटना को अंजाम देने आ रहा था।
पुलिस ने आरोपी शेफ के पास से 1 पिस्टल, 4 लूट की चेन, 4 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। दिल्ली पुलिस ने शेफ की गिरफ्तारी के बाद मामले को लेकर छानबीन कर 14 वारदातों को सुलझाने की बात कही है।