Advertisement

20 साल के लीप के बाद बदलेगी नागिन 6 की पूरी कहानी, शो की मेन लीड तेजस्वी का भी बदलेगा लुक

Share
Advertisement

कलर्स टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो नागिन(Naagin-6) दर्शकों के बीच काफी फेमस है बात करें टीआरपी की तो शो नंबर वन पर बना हुआ इस शो की मेन लीड तेजस्वी प्रकाश(Tejasswi Prakash) ने जानकारी देते हुए बताया कि अब शो में 20 साल का लीप ईयर(20 years leap year) आने वाला है जिसके बाद कहानी के सारे पहलु एकदम अलग हो जाएंगे उन्होनें इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वो लीप ईयर के बाद वो खुद की बेटी का रोल करती नजर आएंगी इस खबर को सुनते ही फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

Advertisement

प्रथा की बेटी प्रार्थना के किरदार में नजर आएंगी तेजस्वी

बालाजी बैनर के तले बना एकता कपूर(Ekta kapoor) का नागिन शो टीवी का सबसे सुपरहिट फिक्शन शो है। शो के पांच सीजन आ चुकें हैं और अब ये सीजन 6 चल रहा है जिसमें तेजस्वी मेन लीड रोल निभा रहीं हैं। इस शो का हिस्सा रहने से पहले वो बिग बॉस सीजन 15 का हिस्सा रह चुकीं हैं और शो को जीत भी चुकी हैं। शो को जीतने के बाद ही उन्हें नागिन 6 का ऑफर मिला था। तेजस्वी की एक्टिंग दर्शकों को खूब भा रही है। दर्शक शो और उनकी एक्टिंग को भर भर के प्यार दे रहें हैं।

शो में 20 साल के लीप ईयर से बदलेगा कहानी का रूख

नागिन की मेन लीड तेजस्वी प्रकाश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि अब शो की कहानी पूरी तरह से बदलने वाली है 20 साल के लीप के बाद मैं आपको प्रथा की बेटी के रूप में दिखाई दूंगी और मेरा सारा लुक बदल जाएगा। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि काफी सारी ड्रेस और ज्वैलरी नजर आ रही है जो कि खासकर तेजस्वी के नए किरदार प्रार्थना के लिए है। फिलहाल शो में तेजस्वी के अलावा सिम्बा नागपाल, सुधा चंद्रन और महक चहल भी हैं जो शो को अंदर अहम भूमिका मिभा रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें