Advertisement

Shark Tank 3 India: बिजनेस की दुनिया के मास्टरमाइंड ‘शार्क्स’ की होगी वापसी, जानिए कब शुरू होगा शो

Shark Tank 3 India: The masterminds of the business world 'Sharks' will return, know when the show will start.

Shark Tank 3 India: The masterminds of the business world 'Sharks' will return, know when the show will start.

Share
Advertisement

Shark Tank 3 India: लोगों का पसंदीदा शो शार्क टैंक (Shark Tank) इंडिया फिर वापसी करने जा है। लोगों को शार्क टैंक के पहले 2 सीजन काफी पसंद आए थे। स्टार्टअप की दुनिया के लिए ये शो काफी मददगार साबित हुआ था। अब मेकर्स ने सीजन 3 का भी ऐलान कर दिया है। चलिए जानते हैं आखिर कब से शुरू होगा अगला सीजन?

Advertisement

इस दिन से शुरू होगा अगला सीजन


बिजनेस की दुनिया में तहलका मचाने वाला शो शार्क टैंक इंडिया फिर वापसी करने जा रहा है। शार्क टैंक इंडिया का सीजन 3 इसी महीने 22 जनवरी से शुरू होगा। लेकिन इस बार शो टेलीविजन पर नहीं बल्कि OTT पर वापसी करेगा। शो सोनी लिव एप पर स्ट्रीम होगा। इस बात की जानकारी सोनी लिव ने ‘X’ पर नए प्रोमो के साथ पोस्ट कर के दी है।

ये भी पढ़ें: न्याय तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाने की दिशा में तकनीक एक रणनीतिक कदम : डीवाई चंद्रचूड़

प्रोमो दिखा बेहद क्रिएटिव


सोनी लिव का शेयर किया हुआ प्रोमो काफी क्रिएटिव नजर आया। प्रोमो में एक युवा दिखाया गया है जो कॉर्पोरेट वर्ल्ड से विदा लेता नजर आ रहा है। युवा नौकरी छोड़कर अपनी स्टार्टअप जर्नी शुरू कर रहा है। उसके सभी साथी उसको विदा कर रहे हैं। प्रोमो के आखिर में वो युवा शार्क्स के पास जाकर अपने बिजनेस आइडिया को प्रेजेंट करता है। प्रोमो ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है।

शार्क टैंक में होगी कई न्यू शार्क्स की एंट्री


शार्क्स की लिस्ट में इस बार कई नए चेहरे शामिल हुए हैं। अमन गुप्ता, अनुपम मित्तलल, नमिता थापर, विनीता सिंह और पीयुष बंसल के साथ ही कई और नए एंटरप्रेन्योर जुड़ गए हैं। जिसमें OYO रूमस के संस्थापक रितेश अग्रवाल,ज़ोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल, इनशॉर्ट्स के CEO अज़हर इकबाल, एडेलवाइस म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता शामिल हैं। अब देखना ये होगा कि इस बार कितने स्टार्टअप्स को शार्क्स का सहारा मिलता है।

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *