शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 76,000 के पार, Zomato और Infosys में जबरदस्त उछाल

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 76,000 के पार
Stock Market : गुरुवार को शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबारी दिन भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) ओपन होते ही 550 अंकों से अधिक की छलांग लगाकर 76,000 के पार पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी हरे निशान में खुला और शुरुआती कारोबार में ही 150 अंकों की तेजी के साथ 23,000 के ऊपर कारोबार करता नजर आया। इस दौरान Zomato, Infosys और TCS जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।
Sensex ने पार किया 76,000 का आंकड़ा
शेयर बाजार में गुरुवार को जब कारोबार की शुरुआत हुई, तो BSE सेंसेक्स अपने पिछले बंद 75,449.05 की तुलना में तेजी के साथ 75,917.11 के स्तर पर खुला। शुरुआती 15 मिनट में ही यह 75,927 तक पहुंच गया और फिर 553 अंकों की मजबूती के साथ 76,000 के पार निकल गया। वहीं, NSE निफ्टी भी जबरदस्त बढ़त के साथ खुला और अपने पिछले बंद 22,907.60 के मुकाबले उछलकर सीधे 23,000 के ऊपर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में यह 150 अंकों की मजबूती के साथ 23,063 पर ट्रेड करता दिखा।
इन कंपनियों के शेयरों में रही जबरदस्त तेजी
लार्जकैप कंपनियों के शेयरों में Zomato (2.50%), Infosys (2.49%), TCS (1.99%) और HCL Tech (1.90%) जैसी कंपनियों के शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिली। मिडकैप कंपनियों की बात करें तो Zee Entertainment (5.64%), Thermax (4.48%), IGL (3.68%), KPI Tech (3.60%) और Bharat Forge (3.22%) के शेयरों में भी जोरदार उछाल दर्ज किया गया।
बाजार में तेजी के बावजूद ये शेयर गिरे
हालांकि, शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के बावजूद कुछ बड़े शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। लार्जकैप में Bajaj Finance के शेयर 1.50% और Tata Steel के शेयर 1.10% तक फिसल गए। मिडकैप कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट Paytm में देखी गई, जिसके शेयर 5% तक टूट गए। इसके अलावा, CG Power के शेयर 1.65% और स्मॉलकैप में KEI Industries के शेयर 9.43% तथा HBL Engine के शेयर 4% तक लुढ़क गए।
पिछले कारोबारी दिन का हाल
बुधवार को भी शेयर बाजार में हल्की बढ़त दर्ज की गई थी। BSE सेंसेक्स अपने पिछले बंद 75,301.26 के मुकाबले 75,473.17 पर खुला था और कारोबार के दौरान 75,568.38 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा था। हालांकि, दिन के अंत में यह 147.79 अंकों की तेजी के साथ 75,449.05 पर बंद हुआ था।
NSE निफ्टी की बात करें तो यह 22,874.95 के स्तर पर खुला और 22,807 तक गिरने के बाद दिन के अंत में 73 अंकों की बढ़त के साथ 22,907 पर बंद हुआ।
बाजार में तेजी के इस सिलसिले के बीच निवेशकों को सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है, क्योंकि आगामी वैश्विक संकेत और आर्थिक नीतियों का असर बाजार की दिशा तय करेगा।
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों ने एक- दूसरे को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप