Mimi Trailer Release: कॉमेडी के साथ-साथ इमोशंस का भरपूर तड़का, पंकज और कृति का दिखा खास अंदाज

मुंबई। कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘मिमी’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। ट्रेलर के रिलीज़ होते ही ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इसकी शुरुआत पंकज त्रिपाठी के खास अंदाज में होती है, जो कृति सेनन के साथ कार में बैठकर मां बनने की बातें करते दिखते हैं। ट्रेलर को देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे इसमें कॉमेडी और इमोशन्स का भरपूर तड़का दर्शकों के लिए परोसा गया है।
बता दें कि फिल्म की कहानी एक ऐसी मां की कहानी है जो सरोगेसी के बारे में जानने के बाद दूसरी औरत के लिए मां बनने का फैसला लेती है। बस यहीं से शुरु होता है मनोरंजन का एपिसोड जो कि दर्शकों को काफी पसंद आनेवाला है।
अबतक आपने बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन का ड्रामा, ग्लेमर और कॉमेडी देखी होगा लेकिन इसबार कृति आपको मां के किरदार में दिखेंगी। उनका यह किरदार बिल्कुल नया है जिसका दर्शक काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। बात करें कृति और पंकज की तो इन दोनों ने फिल्म बरेली की बर्फी में धमाल मचाया था। हालांकि दोनों ने फिल्म में बाप-बेटी का किरदार निभाया था लेकिन इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। एक बार फिर से ये दोनों धमाल मचाने की तैयारी में हैं।
बता दें कि ट्रेलर को देखने के बाद ऐसा लगता है कि कृति सेनन एक मध्यमवर्गीय परिवार की लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो रुपयों के लिए एक विदेशी कपल के बच्चे की सरोगेट मदर बनने को तैयार हो जाती है। इसके बाद जब कपल अपना फैसला बदल लेता है और बताता है कि अब उसे बच्चा नहीं चाहिए, जिसके बाद मिमी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन परिस्थितियों से मिमी कैसे निकलती है, यह फिल्म में देखना काफी दिलचस्प होगा।
ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी, सुप्रिया पाठक और कृति सेनन जैसे सभी कलाकारों का दमदार अंदाज दिख रहा है। बता दें कि फिल्म 30 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। ट्रेलर पर दर्शकों की प्रतिक्रिया से यह बात साफ है कि फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने को पूरी तरह से तैयार है। अब देखना होगा कि रिलीज के बाद इस फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।