इजराइली फिल्म मेकर ने कश्मीर फाइल्स को कहा वल्गर, अनुपम खेर बोले- भगवान उन्हें सदबुद्धि दें
द कश्मीर फाइल्स फिल्म जब से रिलीज हुई है । तभी से इस पर लगातार विवाद हो रहे है । अब एक बार फिर द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर नया विवाद सामने आया है । ये विवाद IFFI यानि कि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया ने शुरू किया और अब इस राजनीति शुरू हो गई है । चलिए जानते है कि पूरा मामला क्या है ।
दरअसल गोवा में 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) का आयोजन हुआ । इस इवेंट के समापन के दौरान इजराइली फिल्म मेकर नदाव लैपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को वल्गर और प्रोपेगेंडा फिल्म बताया है।
आपको बता दे कि जूरी हेड का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया और कई लोग उनके इस बयान की निंदा कर रहे हैं तो कोई समर्थन भी कर रहा है.. लैपिड ने कश्मीर फाइल्स को अश्लील और प्रोपेगेंडा वाली फिल्म बताया था ।
लैपिड के इस बयान पर अनुपम खेर ने भी रिएक्ट किया है . अनुपम खेर ने कहा कि यदि कश्मीर में हुआ ये प्रलय सही है, तो कश्मीरी पंडितों का पलायन भी सही है। टूलकिट गैंग एक बार फिर एक्टिव हो गया है । यह पूरी तरह से प्री-प्लांड लगता है। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें। इससे पहले सोमवार की रात एक ट्वीट भी किया। इसमें उन्होंने फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें उन्होंने लिखा-झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों ना हो.. सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है..
लैपिड के इस बयान पर फिल्म जगत की कई हस्तियां अपने अपने बयान दे रही है ।