जितनी उम्र लिखी है…’, जान से मारने की धमकियों पर बोले अभिनेता सलमान खान

Salman Khan :

जितनी उम्र लिखी है...', जान से मारने की धमकियों पर बोले अभिनेता सलमान खान

Share

Salman Khan : अभिनेता सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की तरफ से 12 अक्टूबर 2024 को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा को काफी सख्त कर दिया है।

अभिनेता सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म सिकंदर के प्रमोशन के दौरान उनको लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों पर सलमान खान ने खुलकर बात की। जब इन धमकियों के बीच सुरक्षा को लेकर उनकी चिंताओं के बारे में सलमान खान से सवाल पूछा गया तो सलमान खान ने जवाब में कहा “भगवान, अल्लाह सब बराबर हैं जितनी उम्र लिखी है, उतनी जरूर जिएंगे।”

इतने लोगों के साथ घूमना भी बड़ी समस्या

अभिनेता सलमान खान ने सुरक्षा बढ़ने से पैदा होने वाली चुनौतियों को स्वीकार करते हुए कहा कि कभी-कभी इतने लोगों के साथ घूमना भी बड़ी समस्या होती है। बता दें कि सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा कर Y+ सिक्योरिटी मिली हुई है। हर समय सलमान खान के साथ सुरक्षा का बड़ा घेरा साये की तरह चलता है। वहीं सलनाम खान की पर्सनल सिक्योरिटी भी साथ चलती है।

इवेट सुरक्षा गार्ड शामिल हैं

अभिनेता सलमान खान के पास सरकारी Y+ सिक्योरिटी के साथ ही उनका पर्सनल सुरक्षा घेरा भी है। सलमान खान के पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड शेरा के सुरक्षा घेरे के साथ ही उनके साथ तीन लेयर सिक्योरिटी और है। जिसमें करीब 40 बाउंसर्स और प्राइवेट सुरक्षा गार्ड शामिल हैं।

जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है

अभिनेता सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में तीस मार्च को रिलीज होने वाली है। फिल्म रिलीज होने से पहले सलमान खान ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने मिल रही धमकियों और सुरक्षा को लेकर भी बात की। जब सलमान खान से पूछा गया कि क्या लॉरेंस बिश्नोई से मिलने वाली धमकियों से उनको डर लगता है? इस पर सलमान खान ने कहा “भगवान, अल्लाह सब बराबर हैं जितनी उम्र लिखी है, उतनी जरूर जिएंगे।”

यह भी पढ़ें : नाबालिग के साथ यौन हिंसा के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें