गदर 2′ ने पार किया, 520 करोड़ का आंकड़ा

सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म पहले दिन से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती चली आ रही है. फिल्म को 1 महीने से ज्यादा हो गया है लेकिन इसकी कमाई की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है।
यहां तक कि शाहरुख खान की तूफान बन चुकी ‘जवान’ के आगे भी सनी देओल की ‘गदर 2’ डटी हुई है. फिल्म की रिलीज़ के 39वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ ने रिलीज़ के 39वें दिन 60 लाख का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘गदर 2’ की कुल कमाई अब 520.60 करोड़ रुपये हो गई है।