एक्टर Aamir Khan की मां जीनत को आया Heart Attack, हालत स्थिर
Entertainment News: सोमवार को बॉलीवुड से बुरी ख़बर सामने आई है। अभिनेता आमिर खान की मां जीनत खान को हार्ट अटैक आया है। बता दें कि एक्टर की मां जीनत (Aamir Khan mother Zeenat) को उनके पंचगनी स्थित घर में हार्ट अटैक आया है। एक सूत्र के मुताबिक, आमिर खान दिवाली के दौरान उनके साथ उनके पंचगनी स्थित आवास पर थे। जब उनकी मां को दिल का दौरा पड़ा, तो आमिर ने उन्हें तुरंत मुंबई के ‘ब्रीच कैंडी अस्पताल’ में भर्ती कराया और तब से उनके साथ हैं।
एक्टर Aamir Khan की मां जीनत को आया Heart Attack
अभिनेता की मां की हालत अभी स्थिर है। आमिर और उनके परिवार ने यह सुनिश्चित किया है कि इसकी जानकारी सार्वजनिक रूप से सामने न आए और स्थिति की गंभीरता के कारण यह सबसे अच्छा है कि खान परिवार ज़ीनत के स्वास्थ्य को कम से कम अनुमानों और अटकलों के साथ पेश करे। अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद से आमिर खान मां के साथ हैं। परिवार के अन्य लोग भी उनसे मिलने गए हैं। बताया जा रहा है कि एक्टर की मां की हालत अभी ठीक है।
अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद से आमिर खान मां के साथ
वहीं कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई थी जब आमिर खान ने मां जीनत का जन्मदिन परिवार संग मनाया था। वीडियो में आमिर के पूरे परिवार को साथ में खुशी से मां के स्पेशल दिन को सेलिब्रेट करते देखा गया था। जीनत हुसैन ने वीडियो में केक भी काटा था। प्रोजेक्ट्स की बात करें तो आमिर खान को पिछली बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था। उन्होंने इस फिल्म में एक पंजाबी शख्स का किरदार निभाया था, जो अपनी जिंदगी में कई चीजों का सामना करता है।