Advertisement

Drishyam 2 Movie Review: सस्पेंस से भरपूर है अजय देवगन की दृश्यम 2, थिएटर में बजी खूब तालियां

Share
Advertisement

अजय देवगन की धमाकेदार फिल्म दृश्यम दर्शकों को खूब पसंद आई थी । इस फिल्म के बाद फैंस बेसब्री से इसके दूसरे पार्ट को इंतजार करे रहे थे । दृश्यम 1 का सस्पेंस और थ्रिल दर्शकों को बहुत पसंद आया था। वहीं अब दृश्यम 2 आज रिलीज हो गई। इस फिल्म से जैसी उम्मीद थी कि दर्शकों को काफी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे हुआ भी ठीक वैसा ही है ।

Advertisement

‘दृश्यम वन’ से लेकर ‘दृश्यम 2’ तक फिल्म का एक खास मंत्र है ‘मैं अपनी फैमिली के बिना जी नहीं सकता। उनके लिए कुछ भी कर सकता हूं। फिर दुनिया मुझे मतलबी कहे या खुदगर्ज। अजय देवगन यानि कि विजय सलगांवकर अपने परिवार को बचाने के लिए किसी भी हद तक चला जाता है ।

विजय परिवार को बचाने के लिए दुनिया की नजर में खुदगर्ज कहलाकर क्या अपनी हद पार कर पाएगा? इसी राज के इर्द गिर्द घूमती है ‘दृश्यम 2’ की कहानी।

इस फिल्म का एक और डायलॉग है जो कि बहुत फेमस है ‘सच पेड़ के बीज की तरह होता है, जितना दफना लो एक न एक दिन बाहर आ ही जाता है’ और अब 7 साल बाद इसका राज छुपाने के लिए विजय हर मुमकिन कोशिश करता दिखाई देगा ।

दृश्यम 2 फैंस को बेहद पंसद आ रही है। जहां दृश्यम 1 खत्म होती है अजय देवगन पुलिस स्टेशन से फावड़ा लेकर बाहर निकलते है। कहानी एक बार फिर वहीं से शुरू होती है। 7 साल बाद एक बार फिर केस को रीओपन किया जाता है । और फिर वहीं से शुरू होता है दृश्यम 2 यानि कि अजय देवगन का अपनी फैमिली को बचाने का ताना बाना

कुल मिलाकर ये कहना गलत नहीं होगा कि दृश्यम 2 आप लोगों को काफी पसंद आने वाली है । यहां हम आपको फिल्म की पूरी कहानी तो नहीं बता सकते लेकिन इतना जरूर है कि जब आप इसे थिएटर में देखने जाएंगे । तो ये फिल्म आपको नाराज नहीं करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *