नए-पुराने सभी सेक्टरों में बढ़ रहे हैं रोजगार के अवसर : पीएम मोदी

Share

नई दिल्ली: पीएम मोदी (PM Modi) के मुताबिक देश के अंदर नए-पुराने सभी सेक्टरों में रोजगार (Employment) के मौके बढ़ रहे हैं। 51,000 युवाओं को वर्चुअल (Virtual) तरीके से नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) सौंपते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार मिशन मोड पर कार्य कर रही है।

कई विभागों में हुई युवाओं की नियुक्ति

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने रोजगार देने के साथ साथ पूरे सिस्टम को पारदर्शी बनाने और नियुक्ति प्रक्रिया को सरल बनाने का भी कार्य किया है। जिससे युवाओं का विश्वास बढ़ा है। ये नियुक्तियां केंद्र सरकार के रेलवे, डाक, गृह, राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि जैसे कई विभागों में हुई हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत जिस गति से विकास कर रहा है। उससे नए-पुराने सभी क्षेत्रों में युवाओं के लिए रोजगार के मौके पैदा हो रहे हैं। इस सिलसिले में पीएम मोदी ने गुजरात के धोरडो गांव को संयुक्त राष्ट्र के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव, कर्नाटक के होयसला मंदिरों और पश्चिम बंगाल के शांति निकेतन को विश्व विरासत स्थल की पहचान मिलने से रोजगार के नए मौके खुलने का उदाहरण दिया।

परंपरागत क्षेत्रों में भी बढ़ रहे हैं रोजगार के अवसर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रिन्यूअल एनर्जी, ड्रोन टेक्नोलॉजी, रक्षा निर्यात, स्पेश, ऑटोमेशन जैसे नए-नए क्षेत्र युवाओं के लिए संभावनाओं के द्वार खोल रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि रोजगार के मौके केवल नए सेक्टर में ही नहीं आ रहे हैं, बल्कि परंपरागत क्षेत्रों में भी बढ़ रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि दस वर्ष पहले तक देश में खादी की सालाना बिक्री तकरीबन तीस हजार करोड़ रुपये की थी। जो अब सवा लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। इससे खादी ग्रामोद्योग क्षेत्र में विशेष तौर पर महिलाओं के लिए अनेक रोजगार के मौके पैदा हो रहे हैं।

यह भी पढ़े : Jewelery Prices: सोने चांदी के दामों में हो रही है लगातार बढ़ोत्तरी, यहां देखिए लेटेस्ट रेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *