एक्स पर साइबर अटैक के पीछे यूक्रेन का हाथ! सेवाएं ठप होने के बाद एलन मस्क का आरोप

Elon Musk on X Cyber Attack :

एक्स सर्वर डाउन पर एलन मस्क का रिएक्शन

Share

Elon Musk on X Cyber Attack : एलन मस्क ने एक्स के डाउन होने पर रिएक्शन देते हुए इसे साइबर अटैक बताया था। एलन मस्क ने कहा कि इस बार बड़े पैमाने पर एक्स को निशाना बनाया गया। ये किसी खतरनाक ग्रुप का काम है या कोई देश इसमें शामिल है।

एलन मस्क ने दावा किया कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूक्रेन से साइबर अटैक हुआ। इस अटैग की वजह से पूरी दुनिया में एक्स का सर्वर डाउन हुआ। एक्स का सर्वर दस मार्च को कई बार डाउन हुआ। वहीं बीच-बीच में सर्वर ठीक भी हुआ लेकिन फिर क्रैश हो गया।

साइबर अटैक किया गया

मीडिया से बात करते हुए एलन मस्क ने कहा हमें ठीक से नहीं पता है कि क्या हुआ था लेकिन एक्स सिस्टम को डाउन करने के लिए यूक्रेन क्षेत्र के आईपी एड्रेस का इस्तेमाल कर साइबर अटैक किया गया था। जब एलन मस्क से स्टेटस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब ये पूरी तरह ठीक है।

कोई देश इसमें शामिल

इससे पहले एक्स पोस्ट पर भी एलन मस्क ने साइबर अटैक में किसी देश का हाथ होने का आशंका जताई थी। एलन मस्क ने लिखा एक्स पर साइबर अटैक हुआ है। रोजाना एक्स पर साइबर अटैक किए जा रहे हैं लेकिन इस बार बड़े पैमाने पर एक्स को निशाना बनाया गया। ये किसी खतरनाक ग्रुप का काम है या कोई देश इसमें शामिल है। इसकी जांच की जा रही है।

इसे बंद नहीं करेंगे

एलन मस्क ने साइबर अटैक को लेकर ये दावा ऐसे समय किया है कि जब उन्होंने हाल ही में स्टारलिंक को लेकर कहा था कि इसके बिना यूक्रेन की फ्रंटलाइन ध्वस्त हो जाएगी। एलन मस्क ने आश्वासन दिया कि वो इसे बंद नहीं करेंगे। इसके अलावा व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस करने को लेकर भी एलन मस्क ने यूक्रेनी राष्ट्रपति पर हमला किया था।

यह भी पढ़ें : योगी कैबिनेट का फैसला, 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर, नई गेहूं खरीद नीति को मंजूरी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें