SDM Thappad Kand : पुलिस ने नरेश मीणा को किया गिरफ्तार, एसडीएम को मारा था थप्पड़
SDM Thappad Kand : पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि एसडीएम को थप्पड़ मारा था। जिसके बाद पुलिस ने हिरासत में लिया था। समर्थकों ने छुड़ा लिया। इसके बाद फरार हो गया था। सुबह नरेश मीणा ने मीडिया से बात की। पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची थी। अब पुलिस को सफलता हासिल हुई है।
एसडीएम पर लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि एसडीएम फर्जी वोटिंग करा रहे थे। गांव के लोग वोटिंग का बहिष्कार कर रहे थे, लेकिन एसडीएम ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, उसके पति और टीचर पर वोटिंग के लिए दबाव बनाया कि अगर तुम लोगों ने वोट नहीं डाला तो सस्पेंड करवा देंगे।
ये है मामला
आपको बता दे कि रात में नरेश मीणा के समर्थक धरने पर बैठ गए। समर्थकों ने पुलिस पर खूब पत्थरबाजी की। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया। ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिस को फायरिंग तक करनी पड़ गई। पुलिस ने आंसू गैस का भी इतेमाल किया। इस मामले में सीएम भजनलाल शर्मा ने सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। नरेश मीणा ने एक्स में लिखा कि मैं ठीक हूं। न डरे थे, न डरेंगे। साथ ही यह भी लिखा कि आगे की रणनीति बता दी जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि जब पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में लिया तब यह बवाल शुरू हुआ। इसके साथ ही खूब आगजनी हुई। एक आगजनी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार राख हो गई है।
यह भी पढ़ें : ट्रंप ने स्टीफन मिलर को नीति मामलों का उप प्रमुख और माइक वाल्ट्ज को एनएसए बनाया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप