हरीश रावत की तस्वीर से छेड़छाड़ मामले में चुनाव आयोग ने बीजेपी को दी चेतावनी

ELECTION COMMISSION
Share

हरीश रावत की तस्वीर से छेड़छाड़ मामले में चुनाव आयोग ने बीजेपी को चेतावनी दी है। आयोग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों को उकसाने के लिए सावधानी बरतने की चेतावनी दी है।

पिछले दिनों उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की एक तस्वीर से छेड़छाड़ करे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद ख़ान की तस्वीर से बदल दी गई थी। जिसके बाद इसे सोशल मीडिया पोस्ट पर काफी वायरल किया गया था।

कांग्रेस के बागी नेता अकील अहमद ने दावा किया था कि हरीश रावत ने सहसपुर में एक मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात कही थी। ये मुस्लीम बहुल्य इलाका है। जिसके बाद हरीश रावत की काफी आलोचना हुई थी। गौरतलब है कि अकील अहमद अब कांग्रेस में वापस लौट आए हैं।

बीजेपी ने मामलें में कांग्रेस पर शिक्षा में मुसलमानों के तुष्टिकरण का आरोप लगाया था।

बीजेपी के उत्तराखंड प्रभारी तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक मीम के जरिए हरीश रावत की तस्वीर को सर सैयद अहमद ख़ान जैसी बनाने के लिए छेड़छाड़ की गई थी। साथ ही कैप्शन में हरीश रावत को ‘हरीशुद्दीन’ लिखा गया था।

कांग्रेस ने अकील अहमद के दावे को खारिज करते हुए चुनाव आयोग को शिकायत की थी। जिसमें बीजेपी को आचार संहिता के पहले दो प्रावधानों के उल्लंघनकर्ता पाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *