Amit Shah : ‘इतना अहंकार दो-तिहाई बहुमत से जीतने के बाद भी…’ गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
Amit Shah : अमित शाह ने झारखंड राज्य का दौरा किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। अमित शाह ने शनिवार को रांची में कहा कि इतना अहंकार कोई दो-तिहाई बहुमत से जीतने के बाद भी नहीं आता। इस चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है और बीजेपी को 240 सीटें मिलीं। इतना अहंकार कोई दो-तिहाई बहुमत से जीतने के बाद भी नहीं आता।
अमित शाह ने कहा कि लोकतंत्र में विजय के बाद अहंकार आ जाता है लेकिन पराजय के बाद अहंकार आ गया हो ये पहली बार हो रहा है. कांग्रेस को अहंकार आ गया। इतना अहंकार कोई दो-तिहाई बहुमत से जीतने के बाद भी नहीं आता। इस चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है और बीजेपी को 240 सीटें मिलीं और पूरे INDIA गठबंधन को इतनी सीटें नहीं मिलीं। बीजेपी की जीत का कारण मंच पर बैठे नेता नहीं बल्कि बूथ पर मौजूद कार्यकर्ता होता है।
हार स्वीकार करने को तैयार नहीं : अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि ये हार स्वीकार करने को तैयार नहीं है। किस बात का अहंकार पाले हो। इस देश में तुष्टिकरण कर के अन्याय करने का अहंकार है, परिवारवाद करने का अहंकार है। 12 लाख करोड़ का भ्रष्टाचार करने का अहंकार है। नरेंद्र मोदी ने झारखंड को नक्सल मुक्त राज्य बनाया है। हेमंत सोरेन जी, कांग्रेस ने केंद्र में शासन किया, 10 साल बीजेपी ने शासन किया. हिसाब ले कर आ जाइए. कांग्रेस ने झारखंड के विकास के लिए 84 हजार करोड़ रुपए दिए थे. नरेंद्र मोदी जी ने 10 साल में 3 लाख 84 हजार करोड़ रुपए दिए. झारखंड को किसी ने बनाया तो बीजेपी ने बनाया।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप