Ed Sheeran In INDIA : पहले शाहरुख़ खान ने किया स्वागत अब कपिल ने की Ed Sheeran की खातिरदारी

Ed Sheeran In INDIA : इन दिनों हॉलीवुड के मशहूर सिंगर Ed Sheeran भारत आये हुए हैं। 13 मार्च (बुधवार) को सिंगर शाह रुख खान के यहां गए थे वहीं गुरूवार को कपिल शर्मा ने सिंगर के लिए पार्टी होस्ट की।
Ed Sheeran In INDIA :
16 मार्च को इंडिया में हॉलीवुड के फेमस सिंगर Ed Sheeran का शो होने वाला है। मुंबई Mahalaxmi Race Course में एक ग्रैंड कॉन्सर्ट होने वाला है। शो के चलते Ed Sheeran अभी भारत आये हुए हैं। हमारा देश वैसे भी मेहमानवाज़ी के लिए मशहूर है और अब इतना बड़ा सिंगर इंडिया आया है और हम लोग उनकी ठीक से मेहमानवाज़ी ना करें ऐसा हो ही नहीं सकता। Ed Sheeran का स्वागत करने में बॉलीवुड स्टार कोई कमी नहीं छोड़ रहे। बुधवार को Ed Sheeran का स्वागत करने के लिए शाहरुख़ खान ने मन्नत में एक ग्रैंड सेलिब्रेशन रखा था। जहाँ वह इस पार्टी को बहुत एन्जॉय करते हुए नज़र आये।
शाह रुख खान के बाद कपिल शर्मा :
वहीं गुरूवार को टीवी के फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा ने Ed Sheeran के लिए एक ग्रैंड पार्टी होस्ट की जिसमें टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड के बहुत से लोगों ने शिरकत की। वहीं अब खबरें सामने आ रही हैं कि कपिल शर्मा बहुत ही जल्द Ed Sheeran के साथ कोलेबरेट करने वाले हैं। अभी तक इस बात पर कन्फर्मेशन आना बाकी है।
Kapil Sharma Party :
गुरूवार को हुई कपिल शर्मा की पार्टी में कपिल शर्मा उनकी वाइफ के अलावा और भी बहुत से लोगों ने शिरकत की, जिसकी फोटोज एंड वीडियोस अब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही हैं। पार्टी में कपिल शर्मा ने अपनी पत्नी के साथ पहुंचे

वहीं पार्टी में अरमान मालिक, अहान पांडेय, ईशा गुप्ता भी शामिल हुए।

वहीं अर्चना पूरन सिंह अपने बेटे के साथ पार्टी में आयीं।

नयी नवेली शादीशुदा जोड़ी रकुल प्रीत और जैकी भगनानी भी शामिल हुए।

वहीं बिग बॉस 17 के विनर और फेमस स्टैंड अप कॉमेडियन मुन्नवर फारुकी भी इस पार्टी में आये थे।
यह भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/entertainment/viral-video-shahrukh-taught-his-signature-pose-to-ed-sheeran/
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए