Haryana

हरियाणा की रोडवेज बसों में मिलेगी E-टिकटिंग सिस्टम की सुविधा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी मंगलवार को इस सुविधा का अनावरण

हरियाणा रोडवेज अब बसों में E- टिकटिंग सिस्टम शुरू होने जा रहा है।(Haryana E-Ticketing) बता दें कि पहले फेज में CM सिटी करनाल सहित 6 डिपो चंडीगढ़, फरीदाबाद, सोनीपत, भिवानी और सिरसा को शामिल किया गया है और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार 29 नवंबर को हरियाणा रोडवेज में नई टिकटिंग व्यवस्था (E-टिकटिंग) की शुरुआत करेंगी।

हरियाणा बन जाएगा लूप टिकटिंग सिस्टम को लागू करने वाला देश का पहला राज्य

हरियाणा रोडवेज में ओपन लूप टिकटिंग सिस्टम को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा।(Haryana Roadways Loop ticketing system) इस नई E-टिकटिंग व्यवस्था से न केवल यात्रियों को लाभ मिलेगा बल्कि हरियाणा रोडवेज को भी फायदा होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कुरुक्षेत्र से इस परियोजना का शुभारंभ करेंगी।

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड किया जाएगा लागू

इस सिस्टम के अंतर्गत पेपर पास, प्रिंटेड टिकट प्रणाली के स्थान पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड को लागू किया जाएगा। इसमें मुफ्त या रियायती बस यात्रियों व अन्य यात्रियों को 10 लाख नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड जारी किए जाएंगे। प्रारंभिक चरण में इस टिकटिंग परियोजना को 6 रोडवेज डिपो में लागू किया जाएगा।

पूरे भारत में भी यात्रा के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे कार्ड

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड पूरे भारत में यात्रा के लिए अलग-अलग इस्तेमाल किया जाएगा। अन्य प्रदेश भी नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की दिशा में काम कर रहे हैं, लेकिन हरियाणा ने तेजी से काम करते हुए सबसे पहले लागू किया है। इस कार्ड को भविष्य में मेट्रो, बस, ट्रेन आदि के सफर में इस्तेमाल किया जाएगा।

हरियाणा रोडवेज को क्या क्या फायदे मिलेंगे जानें

– इससे राजस्व लीकेज पूरी तरह रूकेगी।

– रोडवेज में छूट लेने वाले लोगों की पहचान होगी।

– फर्जी पास पर चलने वालों पर रोक लगेगी।

– टिकट आदि बनाने में लगने वाले कागज की बचत होगी।

– हरियाणा रोडवेज को मिलेगा डिजिटली डाटा।

– बसों का आसानी से संचालन किया जा सकेगा।

– ऑफलाइन व क्रेडिट, डेबिट व प्रीपेड कार्ड से भुगतान हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button