
झारखंड में एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही है। ऐसा लग रहा है झारखंड में ऐसे मामले शांत होने का नाम नहीं ले रहे। दुमका के बाद अब गढ़वा के श्री बंशीधर नगर में पेट्रोल छिड़क कर युवक को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक घटना नगर उंटारी थाना क्षेत्र के चितविश्राम गांव की है। इस घटना में युवक बुरी तरह से झुलस चुका है।
युवक का सिर और चेहरा काफी बूरे तरीके से जल चुका है और उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक घायल दीपक की उम्र 37 साल है। चितविश्राम गांव में कसमुद्दीन और एक अन्य युवक आपस में लड़ाई कर रहे थे की तभी दीपक सोनी बीच-बचाव करने गया था और इसी बीच कसमुद्दीन नाम के शख्स ने दीपक पर पेट्रोल छिड़क दिया।
अंकिता को भी जिंदा जलाया गया था
बता दें कि, 23 अगस्त को झारखंड के दुमका में ही अंकिता नाम की लड़की को जिंदा जलाया गया था। रांची के रिम्स में उसका इलाज जारी था जहां पांच दिनों के बाद उसकी मौत हो गई। वहीं, इस मामले में दो आरोपियों शाहरुख और नईम उर्फ छोटू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।