Donald Trump : ट्रंप पर जानलेवा हमले की कोशिश, कहा – ‘मुझे रोक नहीं सकेगा’
Donald Trump : फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच के पास गोलियां चलीं। उस समय गोल्फ में ही मौजूद थे। ट्रंप पर जानलेवा हमले का प्रयास हुआ। ऐसा बताया जा रहा है कि हमलावर के निशाने पर ट्रंप थे। जैसे ही गोलियां चलीं। हमलावर के पास से एके – 47 राइफल थी। इसके बाद सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स उन्हें रूम में ले गए। ट्रंप से दूरी की बात करें तो 275 से 450 मीटर पर था।
हमले की कोशिश के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि किसी भी हालत में सरेंडर नहीं करूंगा. मेरे आसपास गोलीबारी हुई थी, लेकिन इससे पहले कि अफवाहें कंट्रोल से बाहर निकलें, मैं चाहता था कि आप पहले यह सुनें: मैं सुरक्षित और ठीक हूं! कुछ भी मुझे रोक नहीं सकेगा. मैं कभी-भी सरेंडर नहीं करूंगा! जानकारी के लिए बता दें कि दरअसल ट्रंप वेस्ट पाम बीच के गोल्फ कोर्स में ही थे। वह गोल्फ खेल रहे थे।
ट्रंप को ही निशाना बनाया जा रहा था। हालांकि वह सुरक्षित हैं, जो आरोपी था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या की कोशिश के मद्देनजर इस घटना की जांच की जा रही है। जैसे ही इस घटना को अंजाम दिया गया। इसके बाद सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स उन्हें रूम में ले गए। ट्रंप से दूरी की बात करें तो 275 से 450 मीटर पर था। हमलावर एके -47 राइफल लिए था, वहीं चार राउंड गोलियां चलीं। हमलावर गोलियां चला कर फरार हो गया था। हमलावर को गिरफ्तार किया गया।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप