डोमिनिकन गणराज्य में दर्दनाक हादसा, एक नाइट क्लब की छत गिरने से अब तक 184 लोगों की मौत

डोमिनिकन गणराज्य में दर्दनाक हादसा, एक नाइट क्लब की छत गिरने से अब तक 184 लोगों की मौत
Dominican Republic Nightclub : डोमिनिकन गणराज्य में मंगलवार को बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ था। यहां एक नाइट क्लब की छत गिरने से अब तक 184 लोगों की मौत हो चुकी है। बचाव टीमें मलबे में लोगों की तलाश कर रही हैं।
डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो में एक नाइट क्लब की छत गिरने से 184 लोगों की मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे में सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सैंटो डोमिंगो का मशहूर जेट सेट नाइट क्लब सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात गायकों संगीत प्रेमियों एथलीट व सरकारी अधिकारियों से खचाखच भरा हुआ था। उन्होंने कहा कि मंच पर मेरेंग्यू गायिका रूबी पेरेज प्रस्तुति दे रही थीं तभी नाइट क्लब की छत से सीमेंट झड़ने लगी और देखते ही देखते पूरी छत गिर गई।
दर्जनों लोग मलबे के नीचे दब गए
अधिकारियों के मुताबिक छत गिरने से डांस फ्लोर पर नाच रहे कम से कम 184 लोगों की मौत हो गई वहीं दर्जनों लोग मलबे के नीचे दब गए। उन्होंने बताया कि हादसे में सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आपातकालीन अभियान के निदेशक मैनुअल मेंडीज ने बताया कि बचाव दल मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटे हैं जिनके जीवित होने की संभावना है। मेंडीज ने कहा हम मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश के लिए प्रयास कर रहे हैं। मेंडीज ने बताया कि अभी तक केवल 54 लोगों की पहचान की जा सकी है।
परिवार को सौंप दिए गए हैं
अधिकारियों ने बताया कि 28 मृतकों के शव उनके परिवार को सौंप दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मलबे से 145 लोगों को निकाला जा चुका है और उन्हें अलग- अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। राहत एवं बचाव कार्यों में मदद के लिए प्यूर्टो रिको और इजरायल के बचाव दल भी डोमिनिकन गणराज्य पहुंचे हुए है।
जह अभी तक स्पष्ट नहीं है
नाइट क्लब की छत गिरने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है। इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि जेट सेट नाइट क्लब की इमारत का अंतिम बार निरीक्षण कब किया गया था। नाइट क्लब ने एक बयान जारी कर कहा कि वह अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहा है। राष्ट्रपति लुइस अबिनाडर ने इस घटना पर दुख जताया है।
यह भी पढ़ें : पोषण पखवाड़ा 2025 का 7वां संस्करण आज से शुरू, जानें क्या है इस साल की थीम
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप