Mahashivratri: पूजा में भूलकर भी न करें ये काम, भोले बाबा हो जाते हैं नाराज
Mahashivratri 2023: आज महाशिवरात्रि का व्रत है। महाशिवरात्रि पर्व फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था। महाशिवरात्रि की पूजा चार प्रहर की जाती है। इसलिए शिवजी की पूजा करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइये जानते है क्या है क्या है वो चीजें।
ये चीजें बिलकुल न करें
इस बार 18 फरवरी 2023 यानी आज महाशिवरात्रि(Mahashivrati) का पर्व मनाया जा रहा है। मान्यता के अनुसार, महाशिवरात्रि भगवान शिव की उपासना के लिए सर्वोच्च दिन होता है। आज लोग महाशिवरात्रि का व्रत रखेंगे। इस दिन व्रती लोगों को कुछ विशेष नियम और सावधानियों का भी पालन करना होगा। आइए जानते हैं कि महाशिवरात्रि के व्रत में कौन से कार्य करने से बचना चाहिए ।
परिक्रमा करते समय रखें इस बात का ध्यान
महाशिवरात्रि की पूजा के बाद शिवलिंग की पूरी परिक्रमा ना करें। शिवलिंग की परिक्रमा हमेशा आधी की जाती है,बताया जाता है कि शिवलिंग की परिक्रमा में सोममूत्र का लांघा नहीं जाता है। आधी परिक्रमा को चंद्रकार परिक्रमा कहते हैं, ऐसा पुराणों में बताया गया है।
बेलपत्र चढ़ाते समय रखें इस बात का ध्यान
शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते समय हमेशा ध्यान रखें कि वह टूटे फूटे या कटी फटी ना हों, बेलपत्र में तीन पत्र पूरे हों। बेलपत्र में तीन पत्तियों को ही एक माना जाता है।
शिवलिंग पर ना चढ़ाएं ये चीजें
भगवान शिव की पूजा में करते समय हमेशा ध्यान रखें कि हल्दी ना चढ़ाएं, लेकिन आप पीला चंदन चढ़ा सकते हैं। हल्दी के साथ-साथ सिंदूर व रोली भी अर्पित ना करें। हल्दी, कुमकुम, सिंदूर व रोली का तत्व स्त्री संबंधित है शिवलिंग पुरुष तत्व है।
पूजा की थाली में ना हो टूटा अक्षत
महाशिवरात्रि की पूजा विशेष कल्याण वाली मानी गई है इसलिए पूजा के समय ध्यान रखें की टूटे हुए अक्षत ना हों। अक्षत को अटूट चावल कहा जाता है और यह पूर्णता का प्रतीक होता है। इसलिए शिवलिंग की पूजा में टूटे हुए चावल पूजा की थाली में ना रखें।
केतकी के फूल ना चढ़ाएं
भगवान शिव को भूलकर भी केतकी और चंपा फूल नहीं चढ़ाएं. ऐसा कहा जाता है कि इन फूलों को भगवान शिव ने शापित किया था। केतकी का फूल सफेद होने के बावजूद भोलेनाथ की पूजा में नहीं चढ़ाना चाहिए।
ये भी पढ़ें : Maha Shivratri 2023: व्रत के के दौरान करें इन 5 चीजों का सेंवन