Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर फिर बवाल? पीएम मोदी पर क्यों भड़के शकंराचार्य स्वामी, जानिए पूरी ख़बर

Ram Mandir: 22 जनवरी को प्रभु राम अपने गर्भगृह में विराजेंगे। सारा देश इस दिन का बेसबरी से इंतजार कर रहा है। लेकिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही सियासत छिड़ गई है। हर दूसरे दिन कोई न कोई नेता प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कई सवाल खड़े कर रहा है। लेकिन आज चर्चा का विषय कोई नेता नहीं बल्कि पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती बने हैं। उन्होंने ऐसा क्या कहा? आइए जानते हैं।
Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने से शंकराचार्य स्वामी का इनकार
पीएम मोदी को श्रीराम जन्मभूति तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में आमंत्रित किया गया है। यानी इस बात की पूरी संभावना है कि प्रधानमंत्री अपने हाथों से रामलला को गर्भ गृह में विराजमान करवाएंगे। इसी बात पर स्वामी निश्चलानंद सरस्वती भड़क उठे। दरअसल, शंकराचार्य स्वामी दो दिन के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने रतलाम पहुंचे थे। इस दौरान जब उनसे प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने की बात पूछी तो उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया।
Ram Mandir: ‘पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे तो मैं क्या ताली बजाऊंगा?’
शंकराचार्य स्वामी ने कहा कि उन्हे अपने पद की गरिमा का ध्यान है, इसलिए उन्होंने कार्यक्रम में शामिल न होने का फैसला किया है। उन्होंने पीएम मोदी को लेकर एक विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी द्वारा रामलला की मूर्ति को स्पर्श करना ही मर्यादा के खिलाफ है। ऐसे में वह मर्यादा पुरुषोत्तम की मर्यादा के उल्लंघन के साक्षी नहीं बन सकते। उन्होंने कहा, राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा शास्त्रों के अनुसार होनी चाहिए।’
‘राम मंदिर पर नहीं होनी चाहिए राजनीति’
शंकराचार्य स्वामी ने प्रभु राम पर हो रही राजनीति पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि इस समय राजनीति में कुछ भी सही नहीं हो रहा। उन्होंने धर्म स्थलों पर बनाए जा रहे कॉरिडोर की भी कड़ी आलोचना की है। इस दौरान उन्होंने इस्लाम को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘मोहम्मद साहब हो या ईसा मसीह, सबके पूर्वज सनातनी थे.’
यह भी पढ़ें – Vivo X100 Series Launched: भारत में लॉन्च हुए DSLR जैसे कैमरा वाले वीवो एक्स 100 और एक्स 100 प्रो, जानें कीमत व सारी खासियतें
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK