क्या शादी के बाद Riteish Deshmukh ने जेनेलिया को फिल्में करने से किया था मना? सालों बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा

जेनेलिया अपने परिवार के साथ
Genelia Deshmukh On Films: बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख ने शादी के बाद काम न करने की वजह का खुलासा किया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि रितेश ने उन्हें काम करने से नहीं रोका।
जेनेलिया और रितेश देशमुख की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है। सोशल मीडिया पर दोनों के क्यूटनेस से भरे वीडियो फैंस को गुदगुदाते रहते हैं। कपल ने 2012 में शादी की थी। जिसके बाद से ही जेनेलिया ने फिल्मों से थोड़ी दूरी बना ली थी। फैंस उन्हें फिल्मों में देखना चाहते हैं लेकिन एक्ट्रेस फिलहाल अपनी फैमिली को ज्यादा समय दे रही हैं। इस बीच ये खबर भी सामने आई कि रितेश ने जेनेलिया को शादी के बाद काम करने से मना किया था। हालांकि इन सब के बीच अब जेनेलिया ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की और शादी के बाद फिल्म कम करने की वजह बताई।
जेनेलिया ने क्यों बनाई फिल्मों से दूरी
हाल ही में जेनेलिया से सवाल किया गया कि शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी क्यों बना लीं और क्या उन्होंने रितेश देशमुख की वजह से ऐसा किया? जेनेलिया ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में बताया, मुझे पता है लोग जो कहना चाहते हैं वो कहते हैं लेकिन सच तो ये है कि ये फैसला मेरा था। हमेशा और आज तक जैसे लोग कहते हैं तुम ज्यादा काम क्यों नहीं करतीं? तो मैं बता दूं मुझे नहीं लगता कि मैं इतना काम कर सकती हूं। बल्कि मुझे लगता है अभी मुझे अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहिए।
खुद चुनती हूं अपना काम
जब जेनेलिया से उनके काम के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा, कभी मैं ये करना चाहती हूं तो कभी कुछ और। मैं खुद चुनती हूं कि मुझे क्या करना है और अच्छी बात ये है कि मैं अब ऑथेन्टिक की तलाश नहीं करती कि मुझे किसी विशेष बैनर के तले काम करना है। मुझे एक ऐसी कहानी का हिस्सा बनना है जिसकी स्क्रिप्ट पढ़ने पर मुझे प्रभावित करती है। जब जेनेलिया से पूछा गया कि उनके बच्चे कभी अजीब डिमांड करते हैं? तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि हां उनके बच्चे डिमांड तो करते हैं लेकिन वो अजीब नहीं होती।
ये भी पढ़ें: Ranveer Kisses Deepika: रैंप वॉक बीच में छोड़ रणवीर सिंह ने Deepika Padukone को किया किस, बगल में बैठी मां के..