Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों अपनी ईद रिलीज फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ को लेकर चर्चा में है। भाईजान की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म 21 अप्रैल को आपके पास और दूर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। साल 2022 बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों के लिए अनलकी साबित हुआ, तो वहीं 2023 में भी अप्रैल तक में सिर्फ पठान और तू झूठी, मैं मक्कार ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा पाई है। अजय देवगन की भोला से फैंस को काफी उम्मीदें थी, लेकिन इस फिल्म ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था।
आने वाले समय में सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ से फैंस को काफी उम्मीद है, लेकिन उससे पहले दबंग खान ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि आखिर लगातार बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्में क्यों पिट रही हैं। हाल ही में बॉलीवुड के दबंग खान एक अवॉर्ड फंक्शन से जुड़े इवेंट को अटेंड करने के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने कई चीजों को लेकर खुलासा किया। इस दौरान सलमान ने कहा, ‘मैं एक लंबे समय से ये बात सुन रहा हूं कि हमारी बॉलीवुड फिल्में चल नहीं रही हैं। खराब पिक्चर बनाओगे तो कैसे चलेगी यार।
सलमान खान ने आगे बात करते हुए कहा, ‘आजकल के कूल डायरेक्टर-प्रोड्यूसर्स को लगता है कि हम टाइप की फिल्में बनाएंगे, लेकिन वह फिल्में चलती नहीं है। हमें देखना है हिन्दुस्तानी कंटेंट। ये सब जो मैं बोल रहा हूं, वो इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि मेरी फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ रिलीज हो रही है’।
सलमान खान ने आगे हंसते हुए कहा, ‘कहीं ये मुझपर ही भारी नहीं पड़ जाए, लोग बोल रहे थे ऐसी फिल्में नहीं बनानी चाहिए और खुद देखो इन्होंने क्या बनाया है। 21 तारीख को रिलीज हो रही है ‘किसी का भाई, किसी की जान’ और हमने इस फिल्म को बनाने के लिए बहुत ही मेहनत की है।
सब चीजों से परे अब कुछ फिल्में चली हैं जाकर, क्योंकि वह हमारी हिन्दुस्तानी फिल्में हैं। जो-जो फिल्में चली हैं, वही हमारा कंटेंट है। 30-40 लोग फैमिली के फिल्म देख सकते हैं’। सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, इसी की जान’ में बहुत सारे सितारे एक साथ नजर आने वाले हैं। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल और जस्सी गिल नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।