Advertisement

Sawan Somvaar 2022: सावन के आखिरी सोमवार पर बन रहें शुभ संयोग, करें ये उपाय

Sawan Somvaar 2022
Share
Advertisement

Sawan Somvaar 2022: भगवान भोलेनाथ का पावन महीना सावन अब खत्म होने को है. सभी शिव भक्तों ने पूरी श्रद्धा से भगवान शिव की अराधना की है. सावन माह 14 जुलाई को शुरू हुआ था जो 12 अगस्त को पूर्णिमा के साथ समाप्त हो जाएगा. इस बार सावन के आखिरी सोमवार पर विशेष संयोग बन रहा है. सावन के अंतिम सोमवार के साथ इस बार पुत्रदा एकादशी भी पड़ रही है. यानी कल भगवान शिव के साथ-साथ भगवान विष्णु की पूजा भी की जाएगी. ऐसे में इस दिन का महत्व और अधिक बढ़ गया है.

Advertisement

कैसे करें पूजा –

सुबह जल्दी उठें और नहा साफ कपड़े पहने.

घर के मंदिर में दीप जलाएं.

सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें.

शिवलिंग में गंगा जल और दूध चढ़ाएं.

भगवान शिव को पुष्प और बेलपत्र अर्पित करें.

भगवान शिव की आरती करें और भोग लगाएं.

भगवान शिव का अधिक से अधिक ध्यान करें.

आखिरी सोमवार का शुभ मुहूर्त –

रवि योग- 8 अगस्त को सुबह 5.46 मिनट पर शुरू होकर दोपहर 2. 37 मिनट तक रहेगा.

इन्द्र योग – 7 अगस्त सुबह 10.2 मिनट से 8 अगस्त सुबह 6.55 मिनट तक.

वैधृति – 8 अगस्त सुबह 6.55 मिनट तक से 9 अगस्त सुबह 3.24 मिनट तक.

आखिरी सोमवार पर बस करें ये एक उपाय

सावन का संपूर्ण महीना भगवान शिव को समर्पित है. भगवान भोलेनाथ सबसे जल्द प्रसन्न होने वाले देवता माने जाते हैं. मान्यता है कि भगवान शिव को जल मात्र के अभिषेक से भी प्रसन्न किया जा सकता है. इस दिन सच्चे मन से जल में गंगाजल की कुछ बूंदे मिलाकर अभिजीत मुहूर्त में भगवान शिव का जलाभिषेक कर सकते हैं. जलाभिषेक करते समय ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप अवश्य करें.

इन मंत्रों का भी कर सकते है जाप –

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे। नमो स्तवन अनंताय सहस्त्र मूर्तये, सहस्त्रपादाक्षि शिरोरु बाहवे. सहस्त्र नाम्ने पुरुषाय शाश्वते, सहस्त्रकोटि युग धारिणे नम:

Read Also:- Vastu Tips: मनी प्लांट को लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना घर में आएगी दरिद्रता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *