development in bihar : बिहार में विकास की बयार, 14 हजार करोड़ की सौगात देंगे CM नीतीश कुमार

CM NITISH KUMAR

CM NITISH KUMAR

Share

development in bihar : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार प्रदेश को विकास योजनाओं से मालामाल कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में करीब 14 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं। इन विकास योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर और भी ज्यादा बेहतर बनेगी। कार्यक्रम का आयोजन राजधानी पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे से होगा जिसमें क्षेत्रीय सांसद, विधायक, विधान पार्षद आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे।

development in bihar : ग्रामीण क्षेत्रों में होगी स्मार्ट प्रीपेड मीटर की शुरुआत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं उससे ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 1.12 करोड़ स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये जाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के दूसरे चरण का आगाज भी होगा। बताया जा रहा है कि योजना के दूसरे चरण में तकरीबन 4000 करोड़ रुपये की लागत से कृषि विद्युत संबंध के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने का काम किया जायेगा। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई ग्रिड और पावर सब स्टेशन का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करेंगे।

development in bihar : साउथ बिहार में 35.1 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का होगा काम

बताया जा रहा है कि योजना के तहत साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन क्षेत्र (South Bihar Power Distribution Area) में 4059.81 करोड़ रुपये की लागत से कई योजनाओं के कार्य का शुभारंभ, शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण किया जाएगा। इसमें 4013 करोड़ रुपये की लागत से साउथ बिहार के शेष ग्रामीण क्षेत्रों में 35.1 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही 12.53 करोड़ रुपये से कौआकोल के पाली में पावर सब स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। 33.96 करोड़ रुपये से फुलवारीशरीफ के जगनपुरा, अगमकुआं, एकंगरसराय के कोशियावां, सासाराम,  केदहियार और हरनौत के तेलमर में नवनिर्मित 5 पावर सब स्टेशन का उद्घाटन और लोकार्पण संपन्न होगा।

development in bihar : नॉर्थ बिहार में शेष ग्रामीण क्षेत्रों में 76.90 लाख स्मार्ट मीटर लगेंगे

नॉर्थ बिहार की बात करें तो नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन क्षेत्र में 8550.04 करोड़ रुपये की कई योजनाएं शुरू की जाएंगी। 29 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। जबकि 8496.42 करोड़ की लागत से शेष ग्रामीण क्षेत्रों में 76.90 स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये जाएंगे। इसके अलावा 7.28 करोड़ रुपए की लागत से दो रीजनल कंट्रोल रूम और 46.34 करोड़ से 5 पावर सब स्टेशन के निर्माण का काम होगा। रीजनल कंट्रोल रूम सुपौल के राघोपुर और गोपालगंज के मीरगंज में बनाए जाएंगे। जबकि PSS का निर्माण मधुबनी के बसैठा और परसाही, सारण के सिताब दियारा, बेगूसराय के लखनपुर और वैशाली के ग्रिड कैंपस में  किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राघोपुर के गणपतगंज, पूर्वी चंपारण के वृंदावन कोयला बेलवा, सारण के गौरा, सरैया और रसूलपुर में बनाए गए नए पावर सब स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे।

development in bihar : चेंज की गईं ट्रांसमिशन लाइनों का लोकार्पण करेंगे CM नीतीश

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ट्रांसमिशन कंपनी की 1296 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। जिनमें 949.67 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन होगा जबकि 346.37 करोड़ रुपये की लागत की योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।

ये भी पढ़ेः मुख्यमंत्री नीतीश ने किया अरावां गांव स्थित इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *