Swami Prasad मौर्य की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की शिकायत

Share

Swami Prasad

हिंदू धर्म पर की गई टिप्पणी मामले में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या(Swami Prasad) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अपने बयानों के चलते सुर्खियां बटौरने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने एक बार फिर विवादित बयान दे डाला है। जिसके बाद उनके सामने एक के बाद एक मुसिबतें दस्तक देती दिखाई दे रही है।

पुलिस ने कराई शिकायत दर्ज

वहीं अब इस मामले में सपा नेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस संबंध में वकील विनीत जिंदल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस में ‘हिंदू धर्म एक धोखा है’ के बयान को लेकर दिल्ली पुलिस में शिकयत दी है। उन्होंने सपा नेता की गिरफ्तारी की मांग की है। इससे पहले वकील विनीत जिंदल ने एक वीडियो में कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

धार्मिक भावना हुई आहात

वहीं सनातन पर की गई टिप्पणी काफी ज्यादा बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। धार्मिक भावना को आहात देने का हवाला देते हुए विनीत जिंदल ने कहा कि हिंदू धर्म और हिंदू देवी-देवताओं पर अपनी विवादित टिप्पणी के लिए जाने जाते हैं। कल उन्होंने दिल्ली में एक पब्लिक रैली को लेकर संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू धर्म एक धोखा है। वह पहले भी इस तरह के बयान दे चुके हैं।

इस बयान में उन्होनें आगे कहा कि  उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, जो राजनीतिक लाभ के लिए हमारे देश में सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करना चाहते हैं। चुनाव आयोग ने भी नफरत फैलाने वाले भाषण देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है।

क्या था विवादित बयान

बात करें इस विवादित बयान की तो बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्या ने अपने इस बयान में कहा कि  ‘हिंदू धर्म एक धोखा है’ को सही ठहराया। उन्होंने दिल्ली में राष्ट्रीय बौद्ध और बहुजन अधिकार सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि 1955 में सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं, बल्कि एक जीवन पद्धति है। यह 200 से ज्यादा धर्मों का समूह है. यहां तक कि मोहन भागवत ने भी एक बार नहीं बल्कि दो बार कहा था कि हिंदू कोई धर्म नहीं है, लेकिन यह जीवन जीने का एक तरीका है।

यह भी पढ़े:Instagram Update: पहले व्हाट्सऐप अब इंस्टाग्राम पर भी रोलआउट होगा शानदार फीचर, जानें कैसे करेगा काम

Follow Us On:https://twitter.com/home

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *