Delhi Police Post: ‘तुम स्पेशल केस नहीं, जो दोबारा जिंदा…’ ट्रेंड के बीच दिल्ली पुलिस का पोस्ट वायरल

Delhi Police Post: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे अपनी मौत की फर्जी खबरों को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने ये सफाई अपनी मौत की झूठी खबर फैलने के बाद दी है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वह अभी भी जीवित हैं और सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है. लेकिन उनकी इस हरकत की वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी जमकर आलोचना की.
Delhi Police Post: दिल्ली पुलिस का पोस्ट वायरल
इसी बीच दिल्ली पुलिस का एक वायरल पोस्ट शेयर किया गया। इस आर्टिकल के जरिए दिल्ली पुलिस ने लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर खास टिप्स दिए हैं.
इस पोस्ट को शेयर करते उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हां हां, इधर-उधर मत देखो, तुम्हारी ही बात हो रही है.’ वहीं तस्वीर के ऊपर टेक्स्ट लिखा है, ‘तुम. हां तुम! तुम अंडरटेकर, मिहिर विरानी या स्पेशल केस नहीं हो! जो दोबारा जिंदा हो जाओगे, इसलिए हमेश हेलमेट, सीट बेल्ट लगाया करो.”
Delhi Police Post: वायरल हुआ पोस्ट
सोशल मीडिया यूजर्स ने दिल्ली पुलिस की इस पोस्ट को पूनम पांडे केस से जोड़ दिया है. लोग कह रहे हैं कि दिल्ली पुलिस ने ये पोस्ट पूनम पांडे केस को ध्यान में रखकर किया है. इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. दिल्ली पुलिस की इस वायरल पोस्ट पर सभी ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. अपनी मौत की फर्जी खबर फैलाने के बाद से ही पूनम पांडे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं।
Delhi Police Post: ये है पूरा मामला
बीते दिनों एक्ट्रेस पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया, जहां लिखा था कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से 32 साल की उम्र में पूनम पांडे की मौत हो गई है. वहीं एक्ट्रेस की मौत की खबर से सभी हक्के-बक्के रह गए थे. लेकिन 24 घंटे के अंदर पता चला कि ये खबर फर्जी है.
इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर किया. अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है। हालांकि उनके इस कदम से उनके फैंस काफी नाखुश हैं. अभिनेता को सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना मिली। कई मशहूर हस्तियों ने पूना पांडे के इस पब्लिसिटी स्टंट को अपना सबसे लोकप्रिय स्टंट बताया है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए
ये भी पढ़े: PM Modi Assam Visit: असम दौरे पर पीएम मोदी, 11,000 करोड़ की दी सौगात