Advertisement

PM Modi Assam Visit: असम दौरे पर पीएम मोदी, 11,000 करोड़ की दी सौगात

PM Modi Assam Visit news in hindi
Share
Advertisement

PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री मोदी आज असम दौरे पर हैं। लोकसभा चुनाव से पहले पीएम का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी ने असम को करोड़ों की सौगात दी है। उन्होंने असम के गुवाहाटी में 11,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इससे पहले उन्होंने गुवाहाटी में भव्य रोड शो भी किया उसके बाद पीएम मोदी ने जनता को भी संबोधित किया। इस मौके पर असम CM हिमंता बिस्वा भी उनके साथ मौजूद रहे।

Advertisement

PM Modi Assam Visit: ‘दूसरे देशों के साथ कनेक्टिविटी होगी मजबूत’

पीएम मोदी ने शिलान्यास के बाद जनता को संबोधित किया। पीएम मोदी असम के विकास से जुड़ी योजनाओं को जनता को सौंपने को अपना सौभाग्य बताया। उऩ्होंने कहा कि आज जिन 11,000 की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है, ये सारी योजनाएं पूर्वोत्तर के साथ ही दक्षिण एशिया के दूसरे देशों के साथ इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेंगे।

PM Modi Assam Visit: ‘मां कामाख्या के द्वार पर आया हूं’

पीएम मोदी ने 22 जनवरी का दिन याद करते हुए कहा कि, ‘बीते कुछ दिनों में मुझे देश के अनेक तीर्थों की यात्रा करने का अवसर मिला है। अयोध्या में भव्य आयोजन के बाद मैं अब यहां मां कामाख्या के द्वार पर आया हूं। आज मुझे यहां मां कामाख्या दिव्य लोक परियोजना का शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।’

‘असम को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जा रहा’

पीएम मोदी ने असम में विकास की बात कही। उन्होंने कहा कि असम में आस्था, अध्यात्म और इतिहास से जुड़े सभी स्थानों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पूरे देश में IIT, IIM का जाल बिछाया। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले असम समेत पूरे पूर्वोत्तर में ख़राब स्थिति थी। पूरे पूर्वोत्तर में रेल यात्रा और हवाई यात्रा बहुत ही सीमित थी। एक राज्य से दूसरे राज्य में आना-जाना तो छोड़िए, एक जिले से दूसरे जिले में आने-जाने में भी कई घंटे लग जाते थे। इन सारी परिस्थितियों को आज भाजपा की डबल इंजन सरकार ने, NDA की सरकार ने बदला है।

‘सामान्य परिवार बिजली पैदा कर के करेंगे कमाई’

पीएम मोदी ने अंतरिम बजट का जिक्र करते हुए कहा कि इस बजट में एक बहुत बड़ी योजना की घोषणा हुई है। बीते 10 वर्षों तक हमने हर घर तक बिजली पहुंचाने का अभियान चलाया, अब हम बिजली का बिल जीरो करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। बजट में सरकार ने रूफटॉप सोलर की योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत शुरुआत में सरकार 1 करोड़ परिवारों को रूफटॉप सोलर लगाने में मदद करेगी। इससे उनका बिल भी जीरो होगा, साथ ही सामान्य परिवार अपने घर पर बिजली पैदा कर उसे बेचकर कमाई भी करेगा।

ये भी पढ़ें- Acharya Pramod Krishnam: राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम, ये थी वजह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर एप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *