भागलपुर पहुंचे शहनवाज बोले, RJD और JDU की जोड़ी बेमेल
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन ने एक बार फिर महागठबंधन पर तंज कसा। भागलपुर पहुंचे शहनवाज का पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन की अफवाहों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि RJD और JDU की जोड़ी बेमेल है।
‘महागठबंधन में महाफूट, नहीं होगा बीजेपी और जेडीयू का जुड़ाव’
प्रेस वार्ता के दौरान शाहनवाज हुसैन ने कहा भागलपुर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है यहां से राजधानी का ठहराव शुरू होने वाला है। सांसद अजय मंडल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सौगात भागलपुर शहर वासियों को नरेंद्र मोदी ने दिया है न कि सांसद अजय मंडल ने। दरअसल बिहार के झंझारपुर में अमित शाह मुख्यमंत्री नीतीश पर सॉफ्ट दिखे, उन्होंने हर रैली की तरह नीतीश कुमार पर कड़ी प्रतिक्रिया नहीं दी जिसपर बिहार का सियासी पारा हाई है अब यह अंदेशा जताया जा रहा है कि क्या नीतीश कुमार फिर से एनडीए में शामिल होंगे। इस पर भागलपुर पहुँचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बड़ा बयान दिया है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि महागठबंधन में महाफूट है। जदयू और भाजपा का फिर से कोई जुड़ाव नहीं होने वाला।
रिपोर्टः अमरजीत कुमार, संवाददाता, भागलपुर, बिहार
ये भी पढ़ें:थाने के मालखाने से हो रही शराब तस्करी, पिकअप वैन जब्त