भारत में घट रही हिंदुओं की संख्या, मुलसमानों की आबादी में इतने प्रतिशत इजाफा

Demographic data
Demographic Data: जनसांख्यिकी में आए बदलाव के नए आंकड़े जारी किए गए हैं. इन आंकड़ों के अनुसार भारत और नेपाल में हिंदू आबादी घट रही है वहीं मुस्लिम आबादी में काफी इजाफा दर्ज किया गया है. बताया गया कि यह आंकड़े 1950 से 2015 के बीच के हैं.
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) की स्टडी के आंकड़े के अनुसार भारत में हिंदुओं की आबादी में 7.82% की गिरावट दर्ज की गई है तो वहीं नेपाल और म्यांमार में भी हिंदुओं की संख्या घटी है. 65 साल की इस सरकारी पैनल की एक स्टडी में खुलासा किया गया कि बांग्लादेश और पाकिस्तान में मुस्लिम आबादी बढ़ी है.
बात अगर बांग्लादेश की करें तो यहां मुसलमानों की आबादी में 18 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है तो वहीं पाकिस्तान में 10 प्रतिशत की. इसके अनुसार भारत में हिंदुओं की संख्या घटी है. वहीं मुस्लिम, ईसाई और सिखों की आबादी में इजाफा हुआ है. 65 साल में भारत में मुसलमानों की आबादी में 43.15%, ईसाइयों की आबादी में 5.38%, सिखों की आबादी में 6.58% का इजाफा हुआ है. बौद्धों की संख्या में काफी कम इजाफा देखा गया.
स्टडी के अनुसार 1950 में हिंदुओं की आबादी 84.68% थी जो 2015 में 78.06% हो गई. म्यांमार में भी हिंदुओं की आबादी 10 प्रतिशत घटी है. म्यांमार के बाद भारत में ही हिंदुओं की आबादी में सबसे कमी दर्ज की गई है. बात अगर नेपाल की करें तो यहां हिंदुओं की आबादी में 4 प्रतिशत, बौद्धों की आबादी में 3 प्रतिशत की गिरावट आई, वहीं मुस्लिमों की आबादी में दो प्रतिशत की वृद्धि हुई.
यह भी पढ़ें: BSP: आप हमारी सर्वमान्य नेता, आपका आदेश सिर माथे पे- आकाश आनंद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप