Delhi: CM केजरीवाल का बड़ा फैसला, दिल्ली वासियों को मिलती रहेगी मुफ्त बिजली

Delhi: CM केजरीवाल का बड़ा फैसला, दिल्ली वासियों को मिलती रहेगी मुफ्त बिजली
Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई सालों से 200 यूनिट तक की बिजली मुफ्त मिल रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस योजना को जारी रखने का फैसला किया है. केजरीवाल सरकार की गुरूवार को हुई कैबिनेट की आपातकाल मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी जारी रहेगी, साथ ही 400 यूनिट तक की बिजली इस्तेमाल करने पर उपभोक्ताओं को आधा बिल ही देना पड़ेगा.
Delhi: 200 यूनिट तक के फ्री बिजली
वहीं कैबिनेट में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए मंत्री आतिशी ने कहा कि, उपराज्यपाल चाहते थे कि दिल्ली सरकार की यह जनहितकारी योजना रोक दी जाए, लेकिन हमने ऐसा होने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार जो वादा कर दिया, उसे वह किसी भी तरह पूरा करते हैं. उन्होंने कहा कि हमने जनता के हित को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट तक के बिजली बिल जीरो और 400 यूनिट तक के आधे बिल वाली योजना को 2024-25 के वित्त वर्ष में भी बढ़ाने का फैसला लिया है.
सीएम ने सोशल मीडिया पर कही ये बात
वहीं सरकार के इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, “दिल्ली के लोगों को मैं बहुत बहुत बधाई देता हूँ. आपकी 24 घंटे बिजली (जीरो पॉवर कट) और फ्री बिजली 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दी गयी है. इसमें वकील भाइयों के चैम्बर की भी फ्री बिजली शामिल है.”
ये भी पढ़ें- Delhi: CM केजरीवाल ने बुलाई इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग, बिजली सब्सिडी पर हो सकता है बड़ा फैसला
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप