दिल्ली के ज्योति नगर में दो गुटों के बीच हुई फायरिंग, पांच लोग घायल

दिल्ली के ज्योति नगर में दो गुटों के बीच हुई फायरिंग
Delhi : दिल्ली के ज्योति नगर में दो गुटों के बीच फायरिंग हुई है जिसमें पांच लोग घायल हो गए हैं। इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है।
दिल्ली में एक बार फिर खुलेआम फायरिंग हुई है। दिल्ली के ज्योति नगर में आपसी रंजिश की वजह से दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। इस फायरिंग में पांच लोग घायल हुए हैं। पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है।
पांच लोग घायल हो गए
दिल्ली पुलिस के अनुसार तीन मार्च को करीब 9 बजे पुलिस थाना ज्योति नगर में फायरिंग की घटना की सूचना मिली जिसमें फोन करने वाले ने बताया कि उसके बेटे को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी है। जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस ने देखा कि दो गुटों के बीच फायरिंग हुई थी जिसमें पांच लोग घायल हो गए थे।
अस्पताल में भर्ती कराया गया
घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपराध टीम और एफएसएल टीम को निरीक्षण के लिए घटना स्थल पर बुलाया गया। टीमों द्वारा कुछ खाली कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस थाना ज्योति नगर में मामला दर्ज किया गया है और मामले कि जांच की जा रही है।
फायरिंग में शामिल लोगों की पहचान व पता लगाने और गिरफ्तार करने के लिए तकनीकी और मैनुअल इनपुट एकत्र करने के लिए टीमों का गठन किया गया है।
बदमाशों ने बाइक लूट ली थी
बता दें कि राजधानी दिल्ली में बदमाशों से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था। यहां पुलिस के एक कांस्टेबल से बंदूक के दम पर बदमाशों ने बाइक लूट ली थी। हालांकि बाइक लूटने वाले दो बदमाश उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद में पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गए थे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह घटना 26 फरवरी को उस समय हुई थी जब कांस्टेबल दिनेश और संदीप आउटर रिंग रोड पर मोटरसाइकिल पर गश्त कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा की फिटनेस पर टिप्पणी से गरमाया विवाद, कांग्रेस ने शमा मोहम्मद से डिलीट करवाया पोस्ट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप