Delhi : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अध्यक्षता में दो दिवसीय सम्मेलन, सभी राज्यपाल लेंगे हिस्सा

Delhi : राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार को दो दिवसीय सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन की अध्यक्षता द्रौपदी मुर्मू करेंगी। सम्मेलन की तारीख की बात करें तो 2 और 3 अगस्त को सम्मेलन होगा। सम्मेलन में उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह हिस्सा लेंगे। राज्यपालों के सम्मेलन में कई बड़े मुद्दे शामिल होंगे।
राष्ट्रपति सचिवालय ने बताया कि सभी राज्यों के राज्यपाल सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह हिस्सा लेंगे। इसके अलावा सूचना एंव प्रसारण मंत्री, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जनजातीय कार्य मंत्री, नीति आयोग के उपाध्यक्ष कैबिनेट सचिवालय, गृह मंत्रालय प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी शामिल होंगे।
कई बड़े मुद्दे होंगे शामिल
सत्रों के मुताबिक, राज्यपालों के सम्मेलन में कई बड़े मुद्दे शामिल होंगे। इस सम्मेलन में उच्च शिक्षा में सुधार, राज्यपालों की भूमिका विश्व विद्यालयों की मान्यता शामिल हो सकते हैं। इसमें फोकस क्षेत्रों का विकास भी इस सम्मेलन का ऐजेंडा हो सकता है। इसमें आदिवासी क्षेत्रों सीमावर्ती क्षेत्रों का विकास शामिल है। इन अभियानों में राज्यपालों की भूमिका इसके साथ केंद्रीय एजेंसियों के साथ तालमेल जैसे मुद्दे शामिल होंगे। इसके साथ ही अन्य विषयों पर भी चर्चा हो सकती है।
Punjab: गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब के नए राज्यपाल के रूप में ली शपथ, सीएम मान रहे मौजूद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप