दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, अलकायदा के नाम से आया धमकी भरा मेल

Share

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली को आतंकी संगठन ने 15 अगस्त से ठीक पहले दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट यानी  इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस खबर को सुनने के बाद लोग सहम गए है। साथ ही इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। दिल्ली पुलिस को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिलने के बाद इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बता दें कि दिल्ली पुलिस को मिले ईमेल में आतंकवादी संगठन अलकायदा ने आईजीआई एयरपोर्ट पर हमला करने की योजना के बारे में चेतावनी दी। साथ ही आपको बता दें कि शनिवार शाम को आए इस मेल में एक कपल का जिक्र किया गया है और उनके जरिए बम रखने की बात कही गई है। इस मेल में कहा गया है, करणबीर सूरी उर्फ मोहम्मद जलाल और उसकी पत्‍नी शैली शारा उर्फ हसीना रविवार को सिंगापुर से भारत आ रहे हैं। इसको लेकर ही आगे उन्होनें कहा कि वो एयरपोर्ट पर अगले एक से तीन दिन में बम रखने की साजिश रच रहे हैं।

इस धमकी की जांच करने पर डीआईजी ने बताया कि पहले भी समान नामों और समान विवरणों के साथ धमकी संदेश मिला था। उनके मुताबिक, पहले करणबीर और शैली को आईएसआईएस का सरगना बताया था, उसमें भी यही लिखा था कि दोनों आ रहे हैं और एक से तीन दिन में एयरपोर्ट पर बम धमाके करने की साजिश रचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *