दिल्ली में पुजारियों को वेतन दिए जाने की घोषणा का स्वामी चक्रपाणि महाराज ने किया स्वागत
Delhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच देश की राजधानी का नाम इंद्रप्रस्थ करने की चर्चा उठी है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के सामने इसका प्रस्ताव रखा गया है।
विधानसभा चुनाव कोई भी हों, पार्टियां तो जनता से वादे करती ही हैं। इसके अलावा जनता भी मुलाकात के दौरान नेताओं के सामने अपनी प्रमुख मांगें उठाती है। देश की राजधानी दिल्ली का हाल भी इस समय कुछ ऐसा ही है। यहां चुनावी सीजन में सभी पार्टियां जनता के सामने अपने-अपने दावे और वादे लेकर पहुंच रही हैं। जबकि जनता भी नेताओं से अपनी मांगें बता रही है। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के सामने भी एक ऐसा ही प्रस्ताव रखा गया है। अरविंद केजरीवाल से दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ करने की गुजारिश की गई है।
18 हजार रुपये मासिक सम्मान राशि
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सरकार बनने पर पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये मासिक सम्मान राशि देने का ऐलान किया था। साथ ही गुरुवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के बाद संत सेवा समिति का गठन करने की घोषणा की। इसी के चलते शुक्रवार को संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने अरविंद केजरीवाल और आप सांसद संजय सिंह का स्वागत किया।
वेतन देने के घोषणा पर स्वागत किया
संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के सामने दिल्ली का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ करने का प्रस्ताव रखा। स्वामी चक्रपाणि महाराज के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर की गई हैं। आज माननीय अरविंद केजरीवाल जी और संजय सिंह जी का स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने दिल्ली में पुजारियों के वेतन देने के घोषणा पर स्वागत किया और दिल्ली के सभी मंदिर-आश्रमों के बिजली बिल माफ करने, दिल्ली का प्राचीन नाम इंद्रप्रस्थ करने का प्रस्ताव रखा।
बैठक में सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग के निदेशक-कम-संयुक्त सचिव श्री राज बहादुर सिंह, उप निदेशक श्री रविंदरपाल सिंह संधू और अन्य अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, महाकुंभ आने का दिया निमंत्रण
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप