Delhi: सुप्रीम कोर्ट आज मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर करेगा सुनवाई
Delhi: सुप्रीम कोर्ट सोमवार 29 जुलाई को दिल्ली आबकारी नीति में धनशोधन के मामलों में आप नेता नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेगा.
सुप्रीम कोर्ट ने CBI से मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड 29 जुलाई की वाद सूची के मुताबिक, जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस के. वी. विश्वनाथन की बेंच सिसोदिया की याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगी.
अदालत बीते 16 जुलाई को याचिकाओं पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया था और उसने सीबीआई तथा प्रवर्तन निदेशालय से जवाब मांगा है. बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति से सम्बन्धित मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में उनकी जमानत याचिकाओं पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करते हुए एक याचिका दाखिल की थी.
Delhi: साल 2023 में गिरफ्तार हुए थे सिसोदिया
बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आबकारी नीति से जुड़े मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था, वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने केंद्रीय जांच ब्यूरो की प्राथमिकी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 9 मार्च 2023 को उन्हें गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें- Bhopal: नहीं रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरिफ अकील, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप