Delhi Politics: जांच एजेंसी के बदले BJP लिख रही नोटिस, प्रेस वार्ता कर कहा मंत्री गोपाल राय

Delhi Politics: दिल्ली एक्साइज नीति मामले में ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन किया था। इस मामले में आप नेता और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने खुलासा किया है। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि जांच एजेंसी से सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनके समन पर कुछ सवाल किए थे। लेकिन इसका जवाब देने भाजपा का प्रवक्ता आया। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा कहती है कि जांच एजेंसियां स्वतंत्र है, उनसे भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है। अगर जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं तो फिर उनको ही जवाब देना चाहिए, भाजपा जवाब क्यों दे रही है?
Delhi Politics: कहीं भाजपा ही ईडी-सीबीआई तो नहीं ?
मंत्री ने कहा कि दरअसल, आज यह फर्क करना मुश्किल हो गया है कि ईडी-सीबीआई ही भाजपा है या भाजपा ही ईडी-सीबीआई है। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समन को लेकर कुछ सवाल पूछे थे। उन्होंने कहा था ईडी अरविंद केजरीवाल को संदिग्ध, गवाह, मुख्यमंत्री या ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक, किस रूप में बुला रही है। मंत्री ने आरोप लगाया कि बीजेपी खुद जांच एजेंसी से नोटिस लिखवाती है। और उस पर जब सवाल खड़े होते हैं। भाजपा जवाब देने आ जाती है।
अगर जांच एजेंसी है स्वतंत्र तो उन्हें काम करने दे
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस वार्ता कर पूछा कि अगर एजेंसियां स्वतंत्र हैं तो उन्हें अपना काम करने क्यों नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा को इसलिए दर्द होने लगता है क्योंकि नोटिस जांच एजेंसी के बजाय भाजपा लिखवाती है। लेकिन जब उस पर सवाल उठता है तो ईडी कोई गलत जवाब न दे, इससे पहले भाजपा अपने प्रवक्ता को जवाब देने भेज देती है।
ये भी पढ़ें- Air Pollution: सरकार ने Construction पर लगाई रोक, गार्ड को हीटर भी उपलब्ध कराने का निर्देश