दिल्ली पुलिस ने भारत में बांग्लादेशियों को बसाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार

Delhi Police

बांग्लादेशियों को बसाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Share

Delhi Police: भारत में बांग्लादेशियों को अवैध रूप से बसाने वाले गिरोह का दिल्ली पुलिस ने भांडाफोड़ किया है। इस गैंग के लोग बांग्लादेशियों को अवैध रूप से भेरत में बसाने के लिए पैसे लेते हैं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गिरोह के 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही अवैध रूप से रह रहे 3 बांग्लादेशियों को भी पकड़ा है।

अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशियों को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में है। भारत के अन्य क्षेत्रों में भी इस ऑपरेशन को बहुत तेजी से चलाया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से 24 बांग्लादेशियों को पकड़ा है। इनमें 2 बच्चे और 4 महिलाएं शामिल हैं।

रोहिंग्या-बांग्लादेशियों का सरकारी जमीन पर कब्जा

दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री परवेश वर्मा ने शुक्रवार को कहा कि चिल्ला गांव में निरीक्षण करते समय वहां के स्थानीय निवासियों ने बताया कि रोहिंग्या-बांग्लादेशियों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। यह पूरी तरह से नामंजूर है, अधिकारियों को जल्द से जल्द इन अतिक्रमणों को हटाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली में अवैध कब्जा और घुसपैठ बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पिछले महीने भी दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज इलाके में 2 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार और 1 नाबालिग को पकड़ा था, जो कि अवैध रूप से रह रहे थे। 21 बांग्लादेशियों अप्रवासियों पर कार्रवाई की गई, जिसमें से 18 को निर्वासित कर दिया गया है। अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को लेकर असम सरकार भी सतर्क हो गई है। असम सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने तो यहा तक कहा है कि अवैध रूप से बांग्लादेशियों की घुसपैठ से देश को बड़ा खतरा है।

यह भी पढ़ें : बिहार के शिक्षा विभाग का नया कारनामा, मृत शिक्षकों से मांग रहा ऑनलाइन हाजिरी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें