बिहार के शिक्षा विभाग का नया कारनामा, मृत शिक्षकों से मांग रहा ऑनलाइन हाजिरी

Bihar News

मृत शिक्षकों से मांगी हाजिरी

Share

Bihar News: बिहार का शिक्षा विभाग अपने कारनामों के चलते एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। पूर्णिया में शिक्षा विभाग ने ई-शिक्षा ऐप पर 466 शिक्षकों से ऑनलाइन हाजिरी न दर्ज करने के लिए 48 घंटे का समय देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। यदि ऐसा नहीं किया गया तो एक दिन का वेतन भी काटा जाएगा।

बिहार के पूर्णिया में शिक्षा विभाग ने जिन शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है उनमें मृत शिक्षकों के नाम भी शामिल हैं। यहां तक की तय समय सीमा में रहते हुए ऐसा न करने पर एक दिन का वेतन काटे जाने की बात भी कही गई है।

जिले के 466 टीचर्स के स्कूल के नाम

बता दें कि जिन शिक्षकों का नाम सूची में जारी किया गया है, उन्हें विद्यालय प्रधान के मंतव्य के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पूर्णिया में अपना स्पष्टीकरण जमा करना होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया ने यह सूची 19 मार्च 2025 को जिले के 466 टीचर्स के स्कूल के नाम के साथ जारी की थी। साथ ही यह भी लिखा गया कि ई-शिक्षा ऐप पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करना दुखद है। यह शिक्षकों के स्वेच्छाचारिता और विभाग के निर्देश की अवहेलना करना है।

नेटवर्क न होने का बहाना

श्रीनगर प्रखंड में 11, जलालगढ़ में 17, रुपौली में 23 , भवानीपुर में 23, अमौर प्रखंड के 24, डगरुआ में 25, बैसा प्रखंड के 26, के.नगर में 27, बायसी में 36, बी.कोठी में 42, पूर्णिया पूर्व में 48, धमदाहा में 50 और बनमनखी में 73 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिन शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है उनमें से कई शिक्षक अपने घरों से ही ई-शिक्षा कोष के जरिए हाजिरी लगा रहे हैं। कई बीपीएससी शिक्षक है, जो होली पर अपने घर गए और वापस नहीं लौटे। तो वहीं, कई शिक्षक नेटवर्क न होने का बहाना बनाकर स्कूल से फरार रहते है।

यह भी पढ़ें : बिहार दिवस में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के स्टाल में लीजिए 3D एक्सपीरियंस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *